Uttar Pradesh

शामली में जंगल से निकले बदमाश और बरसा दीं बाइक सवारों पर लाठियां, युवक की निर्मम हत्या



हाइलाइट्सशामली में घर लौट रहे एक युवक की पीट पीटकर की हत्या. आपसी विवाद के कारण मारा और फिर हुए फरार.शामली. उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक की अज्ञात बदमाशों ने लाठी-डंडों से मारकर पहले निर्मम हत्या की और फिर वहां से फरार हो गए. जानकारी के अनुसार, मृतक युवक अपने दो भाईयों के साथ बाइक पर गांव लौट रहा था. उसी बीच जंगल से कई लठधारी बदमाशों ने रोक लिया और मारपीट करना शुरू कर दिया. जिसमें से दो भाई तो मौके से भाग निकले वहीं, एक युवक उनके हत्थे चढ़ गया.
इस घटना की जैसे ही सूचना मिली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दरअसल मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा का है. यहां पर तीन सगे भाई बाइक से घर लौट रहे थे. जंगल के क्षेत्र से गुजरते समय कुछ नकाबपोश बदमाश सामने आए और तीनों को रोक लिया. तीनों भाई कुछ समझ पाते उस से पहले ही उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया.
आपसी विवाद का मामलाऐसे में दो भाई किसी तहर अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे जबकि एक युवक को बदमाशों न दबोच लिया. उन्होंने युवक को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि उसकी मृत्यु हो गई. मृतक युवक का नाम अंकित बताया जा रहा है जो कि गांव भनेड़ा का रहने वाला है. जानकारी के मुता​बिक, आपसी विवाद में युवक की हत्या की गई है. पूर्व में भी गांव के कुछ लोगों से मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसकी शिकायत पुलिस से नहीं की गई थी और आपस में समझौता कर लिया था.
शक जताया जा रहा है कि उन्हीं लोगों ने रोहित की हत्या की है. ओ.पी. सिंह, एएसपी, के अनुसार, पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Shamli news, Uttar Pradesh CrimeFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 19:34 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top