Health

monkeypox virus reached kerala know monkeypox symptoms and precautions samp | Monkeypox in India: भारत पहुंच गया खतरनाक मंकीपॉक्स वायरस? बचने के लिए जानें खतरनाक लक्षण



Monkeypox virus in India: कोरोना वायरस के आने के बाद वायरस का नाम सुनते ही पसीना छूटने लगता है. अब भारत में मंकीपॉक्स ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में मंकीपॉक्स का पहला संभावित मामला केरल मे देखने को मिल सकता है. क्योंकि, केरल की राज्य स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया है कि एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण (Monkeypox Symptoms) दिख रहे हैं. आइए जानते हैं कि आखिर मंकीपॉक्स के खतरनाक लक्षण क्या हैं.
Monkeypox virus in India: क्या है मंकीपॉक्स?केरल की राज्य स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मंकीपॉक्स का संदिग्ध मरीज तीन दिन पहले यूएई से लौटा है, जिसके सैंपल जांच के लिए पुणे भेज दिया गया है. आपको बता दें कि मंकीपॉक्स एक जूनोटिक डिजीज है, जो कि लगभग चिकनपॉक्स की तरह होती है. लेकिन यह चिकनपॉक्स नहीं होती है. अगर आप मंकीपॉक्स की पहचान करना चाहते हैं, तो मंकीपॉक्स के लक्षणों के बारे में जरूर जानकारी लें.
Monkeypox Symptoms: मंकीपॉक्स वायरस के खतरनाक लक्षणसीडीसी के मुताबिक, मंकीपॉक्स वायरस के लक्षण चिकनपॉक्स की तरह ही होते हैं. लेकिन यह हल्के होते हैं. आइए मंकीपॉक्स के लक्षण जानते हैं. जैसे-
बुखार
सिरदर्द
लिंफ नोड्स में सूजन
मसल्स में दर्द और कमर दर्द
ठंड लगना
अत्यधिक थकान
चेहरे, मुंह के अंदर, हाथ-पैर, छाती, जननांग, मलद्वार आदि जगहों पर पिंपल या छाले की तरह दिखने वाला रैशेज, आदि
Monkeypox Virus Prevention: मंकीपॉक्स वायरस से बचने के टिप्ससीडीसी ने मंकीपॉक्स से बचने के लिए लोगों को निम्नलिखित टिप्स अपनाने की सलाह दी है. जैसे-
जिस व्यक्ति पर मंकीपॉक्स जैसा रैशेज दिख रहा हो, उससे नजदीकी या स्किन टू स्किन कॉन्टैक्ट ना बनाएं.
जिस व्यक्ति में मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे हों, उसकी चादर, तौलिया या कपड़ों जैसी पर्सनल चीजें ना छुएं.
अपने हाथों को साबुन व पानी से धोएं या एल्कोहॉल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
अगर आप के अंदर मंकीपॉक्स के लक्षण दिख रहे हैं, तो घर पर रहें.
अपने पालतू जानवरों से भी दूरी बनाकर रखें.
मंकीपॉक्स वायरस का सटीक इलाज तो नहीं है. लेकिन, क्योंकि यह चिकनपॉक्स की फैमिली से संबंध रखता है, तो मंकीपॉक्स का इलाज एंटीवायरल दवाओं से किया जाता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top