Sports

Deepak Hooda get place in team india instead of Virat Kohli ind vs england 2nd odi | Ind vs Eng: विराट कोहली के ना खेलने से इस खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत, दूसरे वनडे में मिलेगा मौका!



Ind vs Eng 2nd Odi: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा. पहले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत करने वाली टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस बड़े में मैच विराट कोहली के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग XI में उनकी जगह एक युवा बल्लेबाज को टीम में शामिल कर सकते हैं. 
इस बल्लेबाज को मिल सकती है जगह
विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी. चोट के चलते विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल सके थे. उनकी जगह टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था. ऐसे में रोहित दूसरे वनडे में विराट की जगह एक और युवा खिलाड़ी को आजमा सकते हैं. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दीपक हुड्डा हैं.
हाल ही में किया शानदार प्रदर्शन
दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) पहले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वे दूसरे मैच में टीम का हिस्सा बन सकते हैं. दीपक हुड्डा ने अभी तक टीम इंडिया के लिए कुल 6 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. दीपक हुड्डा ने  भारत के लिए 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 68.33 की बेहतरीन औसत से 205 रन बनाए हैं. इस दौरान दीपक हुड्डा के बल्ले से एक शतक भी निकला है. वहीं दीपक हुड्डा ने 2 वनडे इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 55.0 की औसत से 55 रन बनाए हैं और 1 विकेट भी हासिल किया है.
ऐसा रहा पहला मुकाबला
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. रोहित का ये फैसला इंग्लैंड के लिए काफी खराब साबित हुआ. इंग्लैंड की पूरी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 25.2 ओवर में 110 रन ही बना सकी. वहीं टीम इंडिया ने 111 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. इस मुकाबले को जीतने के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन के बीच नाबाद 114 रन की साझेदारी हुई. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

नवरात्रि उपाय: आर्थिक संकट से पानी है मुक्ति? तो नवरात्रि में करें ये उपाय, दरिद्रता हो जाएगी खत्म, बन जाएंगे मालामाल!

नवरात्रि उपाय: मिर्जापुर के आचार्य पं. अनुपम महाराज ने बताया नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और श्री सूक्त पाठ…

Scroll to Top