फतेहपुर. यूपी के फतेहपुर जिले में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि खागा कोतवाली इलाके के उमरा भोगलपुर गांव के रहने वाले असलम खान ने अपना धर्म छिपाकर मध्यप्रदेश के जबलपुर की रहने वाली सिमरन पटेल से 25 जुलाई 2020 को दुर्गा मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की थी. शादी के बाद वह सिमरन के साथ रहकर दो सालों तक उसका यौन शोषण करता रहा. जब असलम की पूरी सच्चाई सिमरन पटेल के सामने आई तो वह 30 जून 2022 को सिमरन को छोड़कर अपने घर फतेहपुर भाग आया. जिसके बाद बुधवार को सिमरन पटेल फतेहपुर पहुंची और असलम खान के विरुद्ध खागा कोतवाली पुलिस को तहरीर दी.आरोप है पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया. पुलिस ने पीड़ित लड़की को कार्रवाई का झूठा आश्वासन देकर उसे वापस घर भेज दिया. शिकायती पत्र के मुताबिक पीड़ित लड़की सिमरन पटेल मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के अधार तला थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव की रहने वाली है. वर्ष 2020 में असलम खान जबलपुर शहर गया हुआ था. वह एक सीमेंट फैक्ट्री में काम कर रहा था. सिमरन भी उसी सीमेंट फैक्टी में काम करती थी. तभी असलम खान ने अपना धर्म छिपाकर सिमरन को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. उसने सिमरन पटेल को अपना नाम संजय बताया था. फिर कुछ दिनों बाद उसने सिमरन से शहर के दुर्गा मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी कर ली. वह दो सालों तक किराये के एक मकान में सिमरन के साथ रहकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा.अभी तक पुलिस ने दर्ज नहीं किया केसजब 30 जून 2022 को असलम खान की पूरी सच्चाई सिमरन पटेल के सामने आई तो वह उसे छोड़कर फतेहपुर अपने घर भाग आया. पीड़ित सिमरन भी उसकी खोजबीन करते हुए फतेहपुर पहुंची और खागा कोतवाली में उसके विरुद्ध शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में शिकायत मिलने के बाद भी आरोपी के खिलाफ केस नहीं दर्ज किया और पीड़िता को कार्रवाई के नाम पर झूठा आश्वासन देकर वापस घर भेज दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 06:14 IST
Source link
Bihar Deputy CM Sinha after alleged RJD attack on his convoy
Dismissing the allegations, RJD spokesperson Shakti Yadav said, “He is lying. He gets Z+ security; his party is…

