Sports

IND vs ENG 2022: Sanjana ganesan trolls england batters in viral video | बुमराह की वाइफ ने जमकर अंग्रेजों को किया ट्रोल, मजे-मजे में कह दी ये बड़ी बात; Video



Sanjana Ganesan: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का जलवा देखने को मिला. वे इस मैच के सबसे सफल गेंदबाज रहे. इंग्लैंड की बल्लेबाजी इस मैच में मजाक बन कर रह गई. एक तरफ बुमराह ओवल में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी संजना गणेशन ऑफ फील्ड अंग्रेजों को ट्रोल करती दिखाई दीं. 
संजना गणेशन ने किया ट्रोल
पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाज अपना खाता खोलने के लिए जूझते नजर आ रहे थे. ओवल में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 110 रनों पर समेटकर 10 विकेट से जीत हासिल की. इसी बीच बुमराह की पत्नी संजना गणेशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने एंकरिंग करते हुए इंग्लिश बल्लेबाजों को ट्रोल किया है. जिसे देख फैन्स भी जमकर मजे ले रहे हैं. 
इस तरह बल्लेबाजों का उड़ाया मजाक
संजना मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर फूड स्टॉल के पास गईं और उस फूड कोर्ट में ‘क्रिस्पी डक’ नाम का एक स्टॉल था. जिसके सामने खड़ी होकर संजना ने कहा, ‘यह फूड एरिया काफी व्यस्त है. यह इंग्लिश फैंस से भरा हुआ है, क्योंकि वे मैच नहीं देखना चाहते हैं. यहां हॉट डॉग और टिपिकल मैच डे फूड मौजूद हैं. हम यहां एक दुकान के पास आए हैं, जहां इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज आना पसंद नहीं करेंगे. इसे दुकान को ‘क्रिस्पी डक’ कहते हैं.’ 
यहां देखें ये वायरल वीडियो
July 12, 2022

मैच में बुमराह ने बरपाया कहर
इस मैच में टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ये फैसला तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सही साबित कर दिखाया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल कर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी थी. इस मैच में उन्होंने 7.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 2.59 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन खर्च किए और 6 विकेट अपने नाम किए. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top