वाराणसी. आज से सावन की शुरुआत हो गयी है. देश शिवभक्ति में रंगा हुआ नजर आ रहा है तो वहीं शिव की नगरी काशी भी उत्साह और भक्ति के डूब चुकी है. इस बार सावन में पिछले सभी रिकॉर्ड टूटने का अनुमान लगाया जा रहा है. एक आंकड़े के अनुसार विश्वनाथ दरबार में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आने वाले हैं. ऐसे में उनके लिए विशेष इंतजाम किया गया है.
ये हैं नया विश्वनाथ धाम स्वरूप. इस स्वरूप को देखने के लिए इनदिनों हर रोज लगभग एक लाख श्रद्धालु आ रहे हैं, लेकिन अब सावन की शुरुआत हो चुकी है. बाबा के भक्तों के हजारी लगाने की संख्या भी बढ़ चुकी है. ऐसे में मन्दिर प्रशासन के काउंटिंग कैमरे के अनुसार इस सावन में प्रत्येक दिन 2 से 3 लाख श्रद्धालु और सोमवार के दिन ये संख्या 5 से 6 लाख तक हो सकती है. और अगर बात करें पूरे माह कि तो ये संख्या 60 लाख से ऊपर पहुंच सकती है. इस बार सावन में बाबा का जलाभिषेक करने के लिए धर्म नगरी वाराणसी में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुचने वाले हैं.
बाबा को इसलिए पसंद हैं ये सवा महीने सावन केबात अगर सावन माह कि की जाए तो आखिर सवा माह क्यों मनाया जाता है. बाबा इस माह में विशेष जलाभिषेक कर इन्हें खुश क्यों किया जाता है तो शास्त्रों के अनुसार समुद्र मंथन के वक्त जब विष निकला तो उसे महादेव ने पी लिया. विष बाबा के कंठ में ही रुक गया और ऐसे में बाबा भोलेनाथ का शरीर काला पड़ गया. इसके बाद उन्हें शांति देने के लिए देवी देवताओं ने उनका जलाभिषेक किया. तब से सावन माह मनाया जाता है और यही कारण है कि इस माह में विशेष जलाभिषेक करने से बाबा भोलेनाथ भी प्रसन्न होते हैं.
विश्वनाथ धाम की अलौकिक छटा भक्त निहारेंगेधर्म नगरी वाराणसी में सावन का उत्साह पूरे माह रहता है. जहां दूरदराज से श्रद्धालु आकर बाबा को जल चढ़ाकर अपनी इच्छा पूर्ण करते हैं. इस बार बाबा के दर्शन के साथ ही विश्वनाथ धाम की भी अलौकिक छटा भक्त निहारेंगे जो अद्भुत और अकल्पनीय होगा. यही कारण है कि इस सावन में भक्तों की संख्या इस नगरी में लाखों में होगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Kashi Vishwanath, Kashi Vishwanath Corridor Darshan New Rules, Kashi Vishwanath DhamFIRST PUBLISHED : July 13, 2022, 23:56 IST
Source link
Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
He added, “With Kaantha, the adaptation of Last Man in Tower, and the other films we’re supporting in…

