Team India: भारतीय तेज गेंदबाजों का जलवा इस समय पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. हाल ही में कई युवा तेज गेंदबाजों में टीम में जगह बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस सब के बीच एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चौंकाने वाला बयान दिया है. इस दिग्गज ने एक ऐसे तेज गेंदबाज का नाम बताया है जो अभी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लायक नहीं हैं.
इस दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान
आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया लगातार सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को काफी मौके भी दिए गए हैं. इन सब के बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए परफेक्ट नहीं है. उमरान मलिक दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं, लेकिन वे इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं.
टीम इंडिया में अभी तक रहा फ्लॉप
उमरान मलिक ने टीम इंडिया के लिए हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है. उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. आकाश चोपड़ा का मानना है कि उमरान इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए अभी कच्चे हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं है कि उसके पास तेज गति है. मगर मुझे इस समय ऐसा लगता है कि उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं. यह समझना आसान है कि उन्हें समय चाहिए. उन्होंने अभी ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है, अभी वह कच्चा है.’
आईपीएल 2022 में मचाया था गदर
उमरान मलिक (Umran Malik) को अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में मौका दिया गया, लेकिन वह अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे, इन मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए हैं और काफी महंगे साबित हुए हैं. हाल ही में उमरान मलिक को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भी मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने अपने चार ओवरों में 56 रन गवांकर केवल एक विकेट लिया. वहीं आईपीएल 2022 में उमरान ने 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Cement Firm To Pay ₹5.5 L Compensation To Contract Staffer’s Kin
ADILABAD: The Staff and Workers Federation Union of Adani Cement (formerly Orient Cement) at Dewapur announced that the…