Sports

Ireland vs New Zealand bowlers towel overturn a decision simi singh Blair Tickner | क्रिकेट के मैदान पर घटी बेहद अजीब घटना, एक तौलिये ने बल्लेबाज को आउट होने से बचाया; Video



NZ vs IRE 2nd ODI: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. मंगलवार को डबलिन में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच के दौरान एक बेहद अजीब घटना देखने को मिली, जिसपर अब क्रिकेट जगत में लगातार चर्चा हो रही है. दरअसल मैच के दौरान गेंदबाज नें बल्लेबाज को आउट किया, अंपायर ने भी उंगली उठाकर आउट करार दे दिया, लेकिन एक तौलिये ने बल्लेबाज को आउट होने से बचाया. 
इस बल्लेबाज को मिला जीवनदान
ये घटना आयरलैंड की पारी के दौरान घटी. न्यूजीलैंड के गेंदबाज ब्लेयर टिकनर आयरलैंड की पारी का 43वां ओवर फेंक रहे थे और सिमी सिंह स्ट्राइक पर थे. ओवर की आखिरी गेंद टिकनर ने बाहर की ओर की जो बल्ले का बाहरी किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर टॉम लाथम के हाथों में पहुंची. अंपायर ने भी सिमी को आउट करार दे दिया. लेकिन इस दौरान सिमी ने अंपायर से कुछ बातचीत की, कुछ देर तक तो किसी को समझ नहीं आया कि मैदान पर क्या हो रहा है. फिर अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया.
एक तौलिये ने ऐसे बचाया विकेट 
जब अंपायर ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को नॉट आउट देने की वजह बताई तो वह भी हैरान रह गए. दरअसल, गेंद फेंकने के बाद टिकनर ने पसीना पोंछने के लिए जिस तौलिये का इस्तेमाल किया था वे गेंदबाजी के दौरान नीचे गिर गई थी. जिसके चलते अंपायर ने डेड बॉल करार दी और सिमी सिंह को जीवनदान मिल गया. सिमी ने इस मैच में 25 गेंदों पर 16 रन बनाए. 
 July 13, 2022

ये है डेड बॉल का नियम
आईसीसी के नियम 20.4.2.7 के मुताबिक, अगर स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज का किसी आवाज या अन्य वजह से ध्यान भटकता है, तो अंपायर डेड बॉल दे सकता है. फिर चाहें बल्लेबाज का ध्यान मैदान के भीतर या बाहर की घटना से भंग हुआ हो. इस नियम के अनुसार देखा जाए तो अंपायर का ये फैसला बिल्कुल सही था. इस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन बनाए थे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल  किया. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 30, 2025

जनसामान्य की राय: इससे लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी, लेकिन न हो खाना पूर्ति….एसआईआर को लेकर बोले मेरठ के लोग

उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में एसआईआर को लागू करने का निर्णय प्रशंसनीय मेरठ : भारतीय चुनाव आयोग…

Customer Wins ₹30 Lakh in Bajaj Electronics’ Mega Festive Bumper Draw
Top StoriesOct 30, 2025

बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स के महा त्यौहारी बंपर ड्रॉ में ग्राहक ने जीता ₹३० लाख।

हैदराबाद: भारत के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर बाजाज इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने महंगे त्यौहारी बंपर ड्रॉ का विजेता घोषित किया,…

Scroll to Top