आजमगढ़ में नागिन की मौत के बाद थाने पहुंचा नाग Aamgarh Cobra Viral Video: एक फरियादी की कार नागिन पर चढ़ गयी. दुर्घटना में नागिन की मौत हो गयी. इसके बाद नाग कार के पीछे भागने लगा. लोगों को लगा कि नाग कही चला गया और वापास नहीं आएगा.आजमगढ़. नाग-नागिन के बदले की कहानी अब तक किताबों या फिल्मों में देखने को मिलती थी, लेकिन आजमगढ़ (Azamgarh) जिले के मेंहनगर में नागिन की मौत के बाद एक नाग (Cobra) को थाने पहुंचकर इंसाफ मांगते लोगों ने अपनी आंखों से देखा. किसी तरह नाग को पकड़कर जंगल में छुड़वाया गया. नाग की यह कहानी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का मानना है कि नाग फिर वापस आयेगा और नागिन की मौत का कारण बने लोगों को नहीं छोड़ेगा. मामला मेंहनगर (Mehnagar Police Station) थाने का है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक सप्ताह पूर्व शनिवार को थाने में फरियादियों की भीड़ जमा थी. उसी दौरान नाग-नागिन का जोड़ा थाने से कुछ दूरी पर मौजूद था. फरियादी थाने में फरियाद के बाद वापस लौट रहे थे, उसी दौरान एक फरियादी की कार नागिन पर चढ़ गयी. दुर्घटना में नागिन की मौत हो गयी. इसके बाद नाग कार के पीछे भागने लगा. लोगों को लगा कि नाग कही चला गया और वापास नहीं आएगा. स्थानीय लोगों ने थाने के पास ही नागिन को दफना दिया. लोगों ने इसे सामान्य घटना समझ लिया.
पुलिस ने किसी तरह किया रेस्क्यू
इसी बीच दो दिन पूर्व नाग उस जगह नजर आया जहां नागिन को दफनाया गया था. इससे लोगों में दहशत फैल गयी. थोड़ी देर बाद नाग थाने में पहुंच गया और थानेदार की ऑफिस के सामने रास्ते पर ही रुका रहा. कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे मारने की कोशिश की लेकिन थानेदार ने रोक दिया. किसी तरह नाग को डस्टबिन में डालकर दूर जंगल में छोड़ा गया. घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि नागिन की मौत से नाग गुस्से में है और शायद फरियाद के लिए थाने पहुंचा था.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Maharashtra farmer gets Rs 6 aid for crop losses; says can’t even buy cup of tea with it
Tangde said, “I have just two acres of land. I got a message that Rs 6 have been…

