IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 10 विकेट से मात दी. इस मैच में पहले भारत के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट कर दिया और उसके बाद बल्ल्बेबाजों ने आराम से इस मैच को भारत की झोली में डाल दिया. पहले वनडे से ही भारतीय टीम की प्लेइंग 11 एकदम साफ हो चुकी है, तो ऐसे में कई खिलाड़ियों को पूरी सीरीज बेंच पर बैठकर काटनी पड़ सकती है.
ये खिलाड़ी रहेगा बाहर
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने पहले वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया. खासकर जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट निकाल कर इंग्लैंड की कमर ही तोड़ दी. वहीं तीन विकेट मोहम्मद शमी ने भी निकाले और एक विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने भी लिया. ऐसे में भारत की गेंदबाजी लाइन अप में अब कोई बदलाव देखना मुश्किल है. खासकर अर्शदीप सिंह जैसा गेंदबाज इस पूरी सीरीज से अब बाहर बैठा रहेगा.
किया था शानदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्शदीप ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया था और अच्छे प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. अर्शदीप सिंह ने अपने 3.3 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. फिर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. अर्शदीप सिंह ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तूफानी खेल दिखाया. उन्होंने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए और वह काफी किफायती भी साबित हुए. डेथ ओवर्स में वह कातिलाना गेंदबाजी करते हैं. उनके खतरनाक प्रदर्शन को देखते हुए ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी.
बुमराह की वापसी ने छीनी जगह
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह ने अच्छा खेल दिखाया था, जबकि हर्षल पटेल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. फिर भी कप्तान रोहित शर्मा ने हर्षल पटेल को छोड़कर अर्शदीप सिंह को बाहर बैठा दिया. वहीं, जसप्रीत बुमराह फिलहाल तीनों ही फॉर्मेट में भारत के नंबर एक गेंदबाज हैं और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं.
जसप्रीत बुमराह की आंधी
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम पर कहर बनकर टूटे. जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवर में महज 19 रन देकर इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को निपटाकर पवेलियन भेज दिया. वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह की ऐसी आग उगलती बॉलिंग इससे पहले फैंस ने कभी नहीं देखी थी.
India suspends visa applications indefinitely in Chittagong
India has suspended visa operations at its Indian Visa Application Centre in Bangladesh’s southeastern port city of Chattogram…

