रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. सुपरटेक इकोविलेज 1 में दो टावर के बेसमेंट धंसने और पिलर में दरार आने के कारण पहले से ही लोग डर के साए में जी रहे हैं. अब एक और टावर गिरने की कगार पर पहुंच गया है. लोगों का कहना है कि 12 साल के इंतजार के बाद घर तो मिला था, लेकिन कब उनका आशियाना कब गिर जाएगा पता नहीं. सोसाइटी में रह रहे लोगों का कहना है कि इस सोसाइटी में घर खरीदकर मानो हमने कोई आफत मोल ले ली हो. यहां हमेशा कुछ न कुछ गड़बड़ होती रहती है जिससे हम लोग परेशान रहते हैं.
सुपरटेक इकोविलेज 1 में कई महीनों से एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) बन रहा है. इस वजह से D5 और F7 बिल्डिंग के बेसमेंट में पहले से ही दरार पड़ पड़ चुकी है. इस पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 30 दिन के भीतर ऑडिट कराने का आदेश दिया है, लेकिन उसी एसटीपी के निर्माण कार्य के कारण C6 टावर का भविष्य भी अधर में लटका हुआ है. सी6 टावर में रहने वाले राकेश तिवारी बताते हैं कि हम 6 महीने पहले ही यहां शिफ्ट हुए थे. इस टावर के ठीक नीचे बहुत बड़ा गड्ढा है, जब भी बारिश होती है तो यहां से मिट्टी गिरती रहती है. वो दिन भी दूर नहीं जब खोखला होकर ये इमारत भी गिर जाएगी.
शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होतीरंजना भारद्वाज बताती है कि 2010 में हमने यह फ्लैट बुक किया था. हम कुछ माह पहले ही यहां शिफ्ट हुए हैं और घर लग रहा है गिर जाएगा. हमने कई बार प्राधिकरण से इसकी शिकायत भी की है, लेकिन कोई अभी तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. हम चाहते हैं कि इस बिल्डिंग का भी ऑडिट हो और बचाव के उपाय किए जाएं. इमारत के बेसमेंट में सिर्फ कचरा भरा हुआ है.
Noida News: सुपरटेक इकोविलेज में बने टॉवर के पिलर में आई दरार, 4500 परिवार डर के साए में रहने को मजबूर
क्या कहना है सुपरटेक और ऑथोरिटी कासी6 टावर के बेसमेंट में जमीन खिसकने की बात पर सुपरटेक इको विलेज 1 के प्रोजेक्ट हेड विनोद कुमार मिश्र बताते हैं कि इस बिल्डिंग के मामले में घबराने की जरूरत नहीं, जो मामला है वो एसटीपी का है जिसे जल्द बनाकर पूरा बेसमेंट इमारत के बराबर कर दिया जाएगा. वहीं, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ अमरदीप दुली बताते हैं कि मामला हमारे संज्ञान में है, हमने बिल्डर को ऑडिट कराने का आदेश दिया है. तीन अगस्त तक आईआईटी से ऑडिट कराकर प्राधिकरण के ऑफिस में जमा कराया जाएगा, नहीं तो बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Greater Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 19:21 IST
Source link
South Africa pub attack leaves 9 dead, 10 wounded by gunmen
NEWYou can now listen to Fox News articles! Nine people were killed and at least 10 others wounded…

