Ind vs Eng 1st Odi: भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ पहले वनडे में एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की थी और 25.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई थी. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक तेज गेंदबाजी की दो साल बाद वनडे टीम में वापसी कराई थी. ये तेज गेंदबाज इस मैच में रोहित शर्मा के लिए बड़ा हथियार साबित हुआ.
इस प्लेयर को 2 साल बाद मिला मौका
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहले वनडे की प्लेइंग XI में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को शामिल किया था. मोहम्मद शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच नवबंर 2020 में खेला था, ऐसे में कई दिग्गज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का वनडे करियर खत्म मान रहे थे. लेकिन उन्होंने इस मैच के जरिए वनडे टीम में वापसी की और काफी घातक गेंदबाज भी दिखाई.
इंग्लैंड के खिलाफ मचाया कहर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टीम इंडिया की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है, लेकिन वे वाइट बॉल क्रिकेट में काफी समय से बाहर चल रहे थे, ऐसे में ये मुकाबला उनके लिए काफी अहम था. उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा भी उठाया और टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए, वे काफी किफायती भी साबित हुए.
मोहम्मद शमी का करियर
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए अपना अब-तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट, 80 वनडे मैचों में 151 विकेट और 17 टी20 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किए हैं. वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले हैं, लेकिन इस बार कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उनके ऊपर भरोसा दिखाया और शमी भरोसे पर खरे भी उतरे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

CWC resolution calls SIR ‘greatest threat’ to democracy, slams India’s ‘shameful’ silence on Gaza genocide
“It is not based on public trust but on deceit. In the absence of democratic accountability, the government…