Sports

IND vs ENG 1st odi highlights rohit sharma jasprit bumrah and mohammad shami match winners | इन 3 खिलाड़ियों ने तोड़ी इंग्लैंड टीम की कमर, टीम इंडिया के लिए साबित हुए बड़े हथियार



Ind vs Eng 1st Odi: टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड 10 विकेट से हराया. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और इंग्लैंड को 110 रनों पर ही रोक दिया था. वहीं स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया के ओपनर्स ने भी धमाकेदार बल्लेबाजी की और बिना विकेट गंवाए मुकाबला अपने नाम किया. टीम इंडिया की इस जीत में 3 खिलाड़यों का सबसे बड़ा हाथ रहा. इन खिलाड़ियों ने इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ने का काम किया. 
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)
भारत ने इंग्लैंड को 48 सालों में पहली बार 10 विकेट से हराया है. इस मैच में टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) साबित हुए. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट हासिल कर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी थी. इस मैच में उन्होंने 7.2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 2.59 की इकॉनमी से सिर्फ 19 रन खर्च किए और 6 विकेट अपने नाम किए. ये उनके करियर का सबसे बेस्ट स्पेल भी रहा. 
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इस मैच में टीम इंडिया के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. मोहम्मद शमी साल 2020 के बाद पहली बार वनडे टीम में भारत का हिस्सा बने. उन्होंने इस मैच में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए 4.42 की इकॉनमी से रन खर्च किए और 3 विकेट हासिल किए. मोहम्मद शमी ने बेन स्टोक्स, जोस बटलर और क्रेग ओवरटन को पवेलियन का रास्ता दिखाया. 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस जीत के बड़े मैच विनर रहे. रोहित शर्मा ने एक अर्धशतकीय पारी खेल टीम को इस मैच में एक ऐतिहासिक जीत दिलाई. रोहित शर्मा ने इस मैच में 58 गेंदों पर सामना करने हुए 76 रनों की पारी खेली. इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 5 छक्के देखने को मिले. उन्होंने धवन के साथ पहले विकेट के लिए नाबाद 114 रनों की साझेदारी की.  
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top