Health

womens health tips to prevent rashes itching in private part know hygiene tips for women samp | Women’s Health Tips: इस कारण प्राइवेट पार्ट में हो जाती है खुजली और जलन, महिलाएं ऐसे रखें ख्याल



Hygiene Tips for Private Part: बरसात के मौसम में बैक्टीरिया, वायरस और फंगस इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. जिस कारण महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में खुजली, जलन जैसी दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं. वहीं, ऐसा कहा जाता है कि मॉनसून में नमी होने के कारण वजायना का पीएच लेवल बिगड़ जाता है. जिसके साथ यूटीआई, यीस्ट इंफेक्शन, रैशेज जैसी समस्याओं का खतरा होता है. आइए जानते हैं कि बरसात के दौरान महिलाओं को प्राइवेट पार्ट की हाइजीन के लिए कौन-से टिप्स अपनाने चाहिए.
Women’s Health Tips: महिलाएं कैसे रखें वजायना की देखभालविभिन्न इंफेक्शन से बचने के लिए महिलाओं को निम्नलिखित वजायनल हेल्थ टिप्स अपनाने चाहिए.
पीरियड्स के दौरान सफाईपीरियड्स के दौरान सही समय पर पैड या टैम्पोन चेंज ना करने पर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. बरसात में महिलाओं को सामान्य दिनों से ज्यादा बार सैनेटरी पैड बदलने पड़ते हैं. वहीं, प्राइवेट पार्ट को ज्यादा से ज्यादा ड्राई रखने की कोशिश करें.
टाइट अंडरवियर ना पहनेंबरसात के मौसम में हवा में नमी ज्यादा होती है. जिस कारण वजायनल एरिया के पास आने वाला पसीना जल्दी नहीं सूखता. वहीं, यह पसीना रैशेज, इंफेक्शन और खुजली का कारण बन सकता है. इसलिए महिलाओं को ढीले व सूती कपड़े के अंडरवियर पहनने चाहिए.
प्यूबिक हेयर शेव ना करेंप्यूबिक हेयर महिलाओं के प्राइवेट पार्ट को इंफेक्शन फ्री रखने में मदद करते हैं. इसलिए इन्हें शेव करने से इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है और गलती से कट लगने पर भी बड़ा इंफेक्शन हो सकता है. आप सफाई के लिए प्यूबिक हेयर को शेव की जगह ट्रिम कर सकते हैं.
मेंस्ट्रुअल कप बेहतर ऑप्शनमहिलाएं पीरियड्स के दौरान सैनेटरी पैड, टैम्पोन के अलावा मेंस्ट्रुअल कप का भी इस्तेमाल करती हैं. जो कि हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, ज्यादा हाइजेनिक होता है. बारिश के मौसम में वजायनल हाइजीन के हिसाब से मेंस्ट्रुअल कप बेहतर ऑप्शन है. इससे महिलाओं को प्राइवेट पार्ट में खुजली, जलन और रैशेज से बचाव होता है.
खूब पानी पीएंयूटीआई से बचने के लिए महिलाओं को पर्याप्त पानी पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है और प्राइवेट पार्ट में ड्राईनेस की समस्या भी कम होती है. यूटीआई के खतरे से बचने के लिए महिलाओं का पानी पीना फायदेमंद होता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Indian Navy to buy Underwater
Remotely Operated Vehicles from Odisha-based startup
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय नौसेना ओडिशा स्थित एक स्टार्टअप से अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स खरीदेगी

कोराटिया के अनुसार, इसके यूडब्ल्यूआरओवी पहले से ही सेल, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, और टाटा स्टील जैसे ग्राहकों…

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Scroll to Top