Health

korean skin care routine gives glass skin know 5 steps to follow korean skin care routine samp | Korean Skin Care: कांच की तरह चमकता है कोरियाई महिलाओं का चेहरा, ये है गहरा राज



Korean Skin Care: कोरियाई महिलाओं की सुंदरता हमेशा से आकर्षण का केंद्र रही है. जिसके पीछे का राज हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनका चेहरा कांच की तरह चमकदार कैसे बनता है. दरअसल, उनकी कोरियाई महिलाओं की खूबसूरती के पीछे कोरियन स्किन केयर रुटीन होता है. जिसे फॉलो करके उन्हें ‘ग्लास स्किन’ यानी कांच की तरह चमकदार त्वचा (Glass Skin Tips) मिलती है. आइए जानते हैं कि कोरियन स्किन केयर रुटीन में क्या खास है और इसे कैसे फॉलो किया जा सकता है.
Korean Skin Care Routine: ये है 5 स्टेप वाला कोरियन स्किन केयर रुटीनअन्य स्किन केयर रुटीन से अलग कोरियन स्किन केयर रुटीन स्किन को रिपेयर करने की जगह उसे बचाने और सुरक्षा देने पर फोकस करता है. कोरियन स्किन केयर रुटीन के कई प्रकार होते हैं, जिन्हें 5, 7, 10 या 12 स्टेप पर बांटा गया है. इस आर्टिकल में हम जानते हैं कि 5 स्टेप वाला कोरियन स्किन केयर रुटीन कैसे फॉलो किया जा सकता है.
5 स्टेप कोरियन स्किन केयर रुटीन5 स्टेप कोरियन स्किन केयर रुटीन सभी प्रकारों से सस्ता और जल्दी होने वाला स्किन केयर रुटीन है. इसमें निम्नलिखित चीजें शामिल होती हैं. जैसे-
ऑयल-बेस्ड क्लींजर
वॉटर-बेस्ड क्लींजर
टोनर
मॉइश्चराइजर
एसपीएफ
1. ऑयल-बेस्ड क्लींजरकोरियाई महिलाएं चेहरे से सनस्क्रीन, मेकअप और नैचुरल सीबम को हटाने के लिए ऑयल-बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं. जिससे उनकी त्वचा की प्राकृतिक नमी भी सुरक्षित रहती है.
2. वॉटर-बेस्ड क्लींजरऑयल-बेस्ड क्लींजर के इस्तेमाल के बाद कोरियन स्किन केयर रुटीन में वॉटर-बेस्ड क्लींजर का उपयोग किया जाता है. क्योंकि, ऑयल-बेस्ड क्लींजर के बाद भी चेहरे पर धूल-मिट्टी रह सकती है, जिसे वॉटर-बेस्ड क्लींजर आसानी से हटा देता है.
3. टोनरचेहरे की ढंग से सफाई के बाद स्किन का पीएच लेवल बिगड़ जाता है. इसे वापिस संतुलित करने के लिए आपको टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे स्किन का मॉइश्चर और पीएच लेवल संतुलित हो जाता है.
4. मॉइश्चराइजरचेहरे की नमी को लॉक करने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. हर स्किन केयर रुटीन की तरह कोरियन स्किन केयर रुटीन भी इसकी सलाह देता है. ऑयल स्किन और ड्राई स्किन के लिए अलग-अलग मॉइश्चराइजर इस्तेमाल करें.
5. एसपीएफएसपीएफ का मतलब सनस्क्रीन से है. आपको सन डैमेज से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए. कम से कम 30 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Indian Navy to buy Underwater
Remotely Operated Vehicles from Odisha-based startup
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय नौसेना ओडिशा स्थित एक स्टार्टअप से अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स खरीदेगी

कोराटिया के अनुसार, इसके यूडब्ल्यूआरओवी पहले से ही सेल, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, और टाटा स्टील जैसे ग्राहकों…

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Bihar Congress protests land allotment to Adani power plant in Bhagalpur
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार कांग्रेस ने भागलपुर में अदानी पावर प्लांट को जमीन आवंटन के विरोध में प्रदर्शन किया

कांग्रेस राज्य अध्यक्ष ने दावा किया कि किसानों को अपनी जमीन के लिए प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए…

Scroll to Top