India vs England: भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में टी20 सीरीज जीत ली, लेकिन तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद भी भारत को 17 रनों से हार झेलनी पड़ी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने चार बड़े बदलाव किए. उन्होंने जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टीम की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया. उनकी जगह टीम में घातक गेंदबाज को जगह दी, लेकिन इस खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. इस खिलाड़ी को मौका देकर रोहित शर्मा ने बड़ी गलती की.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज प्लेयर्स को आराम देकर प्लेइंग इलेवन में आवेश खान (Avesh Khan) को मौका दिया, लेकिन वह अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में वह हार का सबसे बड़ा कारण बने. आवेश खान ने अपने चार ओवर में 43 रन और सिर्फ 1 ही विकेट हासिल कर पाए. वह टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए हैं.
नहीं दिखा पाए कमाल
इंग्लैंड के खिलाफ आवेश खान (Avesh Khan) मैच में कमाल नहीं दिखा पाए. विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ खूब रन बनाए. वह विकेट लेना तो दूर रन रोकने में भी नाकामयाब रहे. आयरलैंड दौरे पर कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया था. अब उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए शायद ही रोहित उन्हें टीम में दोबारा मौका दें.
बुरी तरह हुए फ्लॉप
आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन वह आईपीएल का प्रदर्शन टीम इंडिया में दोहरा नहीं पाए. आवेश खान ने भारत के लिए 8 टी20 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं और वह बहुत ही महंगे साबित हुए हैं. आवेश खान (Avesh Khan) टीम इंडिया में अभी तक अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. आवेश का ये खराब प्रदर्शन उनके लिए आने वाले समय में एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है.
17 रनों से हारी टीम इंडिया
इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया (Team India) को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 215 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट खोकर 198 रन बना पाई. इस मैच में सूर्यकुमार यादव की 117 रनों की पारी खराब गई. सूर्या के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज कमाल नहीं कर पाया. हालांकि टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP’s Mirzapur
Six women lost their lives on Wednesday after being struck by an oncoming train at Chunar Railway Station…

