Uttar Pradesh

DND-कालिंदी कुंज को जोड़ा जाएगा यमुना, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे और जेवर एयरपोर्ट से, जानिए प्लान



नोएडा. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही डीएनडी फ्लाई ओवर (DND Flyover) और कालिंदी कुंज सीधे तौर पर दो एक्सप्रेस वे और एक इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ जाएगा. खास बात यह है कि इसके लिए काम भी शुरु हो चुका है. DND-कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) को दो खास एक्सप्रेस वे और एक महत्वपूर्ण इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए अलग से ग्रीन हाइवे (Green Highway) का निर्माण किया जा रहा है. इस हाइवे के तैयार होते ही बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) की दूरी सिर्फ 15 मिनट की रह जाएगी. इसके लिए यूपी और हरियाणा (Haryana) की सरकार 12 गांवों में जमीन देने को तैयार हो गई हैं. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
एक्सप्रेसवे और एयरपोर्ट से ऐसे जोड़ा जाएगा ग्रीन हाइवे
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. फरीदाबाद में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा. वहीं बल्लभगढ़ के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से ग्रीन हाइवे जेवर एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा.
यहां से  थोड़ी दूरी पर यमुना एक्सप्रेस वे को ग्रेटर नोएडा में बल्लभगढ़ से आने वाले ग्रीन हाइवे से भी जोड़ा जाएगा. बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट के बीच की दूरी 31 किमी की होगी. लेकिन यह दूरी ग्रीन हाइवे से 15 मिनट में पूरी हो जाएगी.
Coal Crisis: 3 साल में बरामद हुआ 63682 मिट्रिक टन चोरी का कोयला, RTI से मिली हैरान कर देने वाली जानकारी
ऐसे आपस में जुड़ जाएंगे आईजीआई और जेवर एयरपोर्ट
हरियाणा के बल्लभगढ़ से होते हुए दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा गुजर रहा है. बल्लभगढ़ से जेवर की दूरी करीब 31 किमी है. हरियाणा सरकार के साथ मिलकर यूपी सरकार ने जेवर पाइंट पर दोनों एक्सप्रेस वे को जोड़ने की मांग रखी. लेकिन जमीन अधिग्रहण के खर्च पर हरियाणा सरकार तैयार नहीं हुई. 31 किमी के हाइवे में 7 किमी का हिस्सा यूपी में है तो बाकी का हरियाणा के हिस्से में. जिस पर यूपी सरकार का कहना था कि हम अपने हिस्से में जमीन अधिग्रहित कर लेंगे आप अपने में करो.

इस पर हरियाणा सरकार ने मांग रखी कि अगर दोनों सरकारें आधा-आधा खर्च करें तो बात बन सकती है. जिसे कुछ दिन बाद यूपी सरकार ने मान लिया. अब दोनों सरकार जमीन का अधिग्रहण करेंगी और एनएचएआई हाइवे का निर्माण करेगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Pakistan Clinch U19 Asia Cup
Top StoriesDec 21, 2025

Pakistan Clinch U19 Asia Cup

Dubai: India faltered against the big-hitting Sameer Minhas and the extra zip of pacers, suffering a massive 191-run…

Scroll to Top