Sports

Team India के लिए दूसरा मनीष पांडे साबित हो रहा ये खिलाड़ी, खत्म हो सकता है टी20 करियर



Team India: भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है, जो मनीष पांडे की तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को मिल रहे अहम मौकों को बर्बाद कर रहा है. इस खिलाड़ी का टी20 करियर अब खतरे में है. भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के खत्म होने के साथ ही अब इस खिलाड़ी का टी20 करियर भी खत्म होता नजर आ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ इस स्टार भारतीय प्लेयर ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ये प्लेयर रन बनाने के लिए जूझ रहा था. ऐसे में इस खिलाड़ी के करियर पर खतरा मंडरा रहा है. 
खत्म हो सकता है टी20 करियर
इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप हुए. वह रन बनान के संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. वह रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे थे. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर ने 23 गेंदों पर 28 रनों की धीमी पारी खेली. टी20 क्रिकेट में ऐसी धीमी पारी के लिए श्रेयस अय्यर की काफी आलोचना हो रही है.   श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नंबर 5 पर बैटिंग करने का मौका मिला, लेकिन वह मौके को भुना नहीं पाए.
अब कभी नहीं मिलेगा टी20 टीम में मौका!
 भारत टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में हैं, ऐसे में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिल्कुल तय नजर आ रहा है. रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल. टी20 वर्ल्ड कप के लिए ये भारत की आदर्श प्लेइंग इलेवन हो सकती है. इस प्लेइंग इलेवन में श्रेयर अय्यर की जगह तो नहीं बनती. श्रेयर अय्यर ने आखिरी 6 टी20 मैचों में 36, 40, 14, 4, 0, 28 रन बनाए हैं.  इस घटिया प्रदर्शन के साथ वह टीम इंडिया की इस प्लेइंग इलेवन में फिट नहीं बैठते. 
मनीष पांडे से क्यों हो रही श्रेयस अय्यर की तुलना? 
आपको बता दें कि एक वक्त पर मनीष पांडे को टीम इंडिया का भविष्य माना जाता था. मनीष पांडे ने टीम इंडिया के लिए शानदार डेब्यू किया था. उन्होंने साल 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ 86 गेंदों पर 71 रन बनाए थे. इसके बाद अगले ही साल उन्होंने सिडनी में 81 गेंदों पर 104 रन बनाए और टीम की जीत पक्की की. लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया से लगातार अंदर बाहर होते रहे. इंजरी ने भी उनसे कई बड़े मौके छीने. शानदार शुरुआत को वो बड़े करियर में तब्दील नहीं कर सके. श्रेयस अय्यर भी अब मनीष पांडे की राह पर जा रहे हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top