Uttar Pradesh

Lulu Mall : लखनऊ में खुला 2000 करोड़ की लागत से बना लुलु मॉल, 50 हजार लोग एक साथ कर सकते हैं शॉपिंग



रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लुलु अंतरराष्ट्रीय मॉल खुल गया है, जिसे देश का सबसे बड़ा मॉल कहा जा रहा है. वहीं, इसे सोमवार को सुबह 10 बजे से पब्लिक के लिए मॉल खोल दिया गया है. यह करीब 2 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है. वहीं, यह 22 लाख वर्गफीट क्षेत्र में फैला हुआ है. इसके अलावा यहां पर हाइपर मार्केट है जो कि ढाई लाख स्क्वायर फीट में है. इस मॉल में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय और लोकल ब्रांड की ब्रांच भी मौजूद हैं, जो कि अभी तक किसी भी मॉल में आप को देखने को नहीं मिलेंगे.
इसके अलावा लुलु मॉल में 22 मीटर का कॉरिडोर है, जो कि खुद में ही बेहद खास है. 22 मीटर का कॉरिडोर किसी भी दूसरे मॉल में आपको देखने के लिए नहीं मिलेगा. वहीं, लखनऊ के किसी भी दूसरे मॉल में सात हजार स्क्वायर फीट की पार्किंग नहीं है, लेकिन इस मॉल की पार्किंग में तीन हजार गाड़ियां आराम से आ सकती हैं. यह मॉल 4 साल में बनकर तैयार हुआ है. इसमें एक साथ 50,000 लोग शॉपिंग कर सकते हैं और 16 हजार बैठकर फूड कोर्ट में एक साथ खाना भी खा सकते हैं.
अमर शहीद पथ, गोल्फ सिटी में बनें लुलु मॉल की खासियत यह है कि 11 स्क्रीन वाला पीवीआर सुपरप्लेक्स इस साल के आखिर में लॉन्च किया जाएगा. इसमें P[XL] और 4DX स्क्रीन और प्रीमियम LUXE ऑडिटोरियम शामिल हैं. उत्तर प्रदेश में लुलु ग्रुप के लखनऊ के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय सबसे बड़ा इनडोर एंटरटेनमेंट सेंटर, फंटुरा और लुलु हाइपरमार्केट भी होगा.अत्याधुनिक फूड कोर्ट और आकर्षक मनोरंजन आउटलेट के साथ भारत के कुछ सबसे बड़े रिटेल ब्रांडों के साथ मॉल को एक पारिवारिक गंतव्य बना देगी.
यह है खासियतलुलु शब्द सुनकर भले ही आप को अजीब लगे लेकिन आपको बता दें कि लुलु एक अरबी शब्द है जिसका मतलब मोती होता है. 22 लाख वर्गफीट का विशाल लुलु हाइपरमार्केट जिसमें लुलु फैशन स्टोर और लुलु कनेक्ट शामिल हैं. अपने ग्राहकों के लिए ग्लोबल और स्थानीय खरीदारी के भी इसमें इंतजाम किए गए हैं, जिसमें ग्रोसरी (फल और सब्जियां, फ्रेश फूड, बेकरी, डेयरी, विज्‍जा एंड स्नैक्स, हॉट फूड, रोस्टरी और स्वादिष्ट खाना), हेल्थ एंड ब्यूटी, घरेलु जरूरतों के सामान, कपड़े, फुटवियर, इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टेशनरी, होम एप्लायंसेज और बहुत कुछ शामिल है. यहां ग्लूटेन फ्री, लैक्टोज, शुगर फ्री, फैट फ्री इत्यादि जैसे ‘फ्री फ्रॉम’ उत्पादों की सबसे बड़ी रेंज भी होगी, जिन्हें यूके, यूएस, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, इटली और सुदूर पूर्वी देशों में उनके अपने सोर्सिंग कार्यालयों से विशेष रूप से लाया गया है.
इसके अलावा 65,000 स्क्वायर फीट का सबसे बड़ा इनडोर फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर, फंटुरा में कैरोसेल, मिनी कोस्टर, ड्रॉप टावर्स, नॉवेल्टी गेम, वीआर इनेबल एडवेंचर एरीना गेम्स, आर्केड वीडियो गेम, एक्सडी थिएटर, पार्टी रूम, सॉफ्ट प्ले, चिल्ड्रेन्स राइड के साथ-साथ छोटे बच्चों के लिए भी बेहतरीन जगह दी गयी है. यह पूल टेबल और एफ एंड बी के साथ एक 8-लेन बॉलिंग एरीना के साथ इंटिग्रेटेड है.
फन वॉल में सभी के लिए इंतजामफन वॉल में पांच रोमांचक एक्टिविटी के साथ बच्चे और वयस्क भाग ले सकते हैं. सभी आयु के लोगों के लिए केंद्र है जैसे कि रिवर्स टाइम, मिनी कांवोयज और साथ ही फंटुरा परिसर के भीतर डांस पार्टियों के लिए जगह है.लुलु मॉल में वाई-फाई सक्षम इंटीरियर में भव्य इनडोर वॉकवे, एटीएम, एस्केलेटर, लिफ्ट, विकलांगों के लिए विशेष मोटर चालित सुविधाओं, सूचना डेस्क, लॉस्ट एंड फाउंड काउंटर, इंटरेक्टिव मॉल निर्देशिका, प्राथमिक चिकित्सा और एम्बुलेंस सेवाएं, बेबी केयर रूम, कार वाश की सुविधा एवं पीने का ठंडा पानी जैसी सुविधाएं हैं.
लुलु ग्रुप का यह पांचवा मॉल हैकोच्चि, त्रिशूर, बैंगलोर और त्रिवेंद्रम में अपने मॉल खोलने के बाद लुलु मॉल लखनऊ इंडिया में ग्रुप का 5वां मॉल है. लुलु समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक यूसुफ अली एमए पहले ही अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और दिल्ली सहित भारत के सभी प्रमुख शहरों में एक व्यापक विस्तार योजना की घोषणा कर चुके हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow city, Lucknow news, Up news today hindiFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 16:08 IST



Source link

You Missed

SC seeks responses of Centre, NTCA on PIL alleging organised tiger poaching, illegal wildlife racket
Top StoriesSep 18, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTCA से पीआईएल में आरोपित संगठित बाघ शिकार और अवैध वन्य जीवन रैकेट के मामले में जवाब मांगे हैं ।

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र, राष्ट्रीय तीर्थ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और अन्यों से एक पीआईएल…

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top