इटावा. सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव (Ramgopal Yadav) को समाजवादी पार्टी की रीढ कहा जाता है. इसी कड़ी में सोमवार को इटावा पहुंचे रामगोपाल यादव ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि समाजवादी गठबंधन के साथी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भले ही कुछ भी बोले, लेकिन उनका अंतिम फैसला राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के पक्ष में होगा. दरअसल, इस बात की चर्चाएं हैं कि 12 जुलाई को सपा गठबंधन के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर भोज रखा था. इस रात्रिभोज में बीजेपी के सहयोगी दलों के नेताओं के अलावा समाजवादी पार्टी नीत गठबंधन में शामिल सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी शामिल हुए थे. वहीं राष्ट्रपति पद के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बीते गुरुवार को लखनऊ पहुंचे थे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने उनका स्वागत किया था. इससे पहले यशवंत सिन्हा के समर्थन में अखिलेश यादव ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, उसमें से समाजवादी पार्टी (SP) विधायक शिवपाल यादव और ओपी राजभर नहीं पहुंचे थे.
शिवपाल यादव ने किया बड़ा ऐलान- राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को करेंगे वोट, अखिलेश पर कसा तंज
शिवपाल और ओमप्रकाश राजभर के एनडीए उम्मीदवार की बैठक में शामिल होने को अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. साथ ही ओपी राजभर और अखिलेश के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. वहीं, शिवपाल यादव की समाजवादी पार्टी से लगातार नाराजगी की खबरें सामने आती रही हैं. विधानसभा चुनाव के बाद से ही दोनों के बीच दूरियां दिखाई दी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Draupadi murmu, Etawah news, Omprakash Rajbhar, Ramgopal yadav, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP Politics Big Update, Yashwant sinhaFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 13:48 IST
Source link
62% of mouth cancer cases in India due to alcohol and tobacco: Study
As of 2022, there were an estimated 4,00,000 new oral cancer cases globally. It is the second most…

