Uttar Pradesh

Supertech Twin Towers: ट्विन टावर ढहाने से कंपन न हो, इसलिए निकाली ये नायाब तरकीब



रिपोर्ट: आदित्य कुमार
नोएडा. साल 2021 में सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का आदेश दिया था, लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए लगातार ध्वस्त करने की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाता था. बहरहाल अब कोर्ट के नए आदेश के अनुसार 21 अगस्त 2022 को इस विवादित ट्विन टावर को ब्लास्ट कर गिराया जाएगा. इस बीच विस्फोट के साथ जब इमारत गिरेगी तो उसके कंपन को कम करने के लिए कुशन का सहारा लिया जाएगा, जिसके लिए ट्विन टावर को कुशन से ढक दिया गया है.
इस विवादित ट्विन टावर को गिराने का ठेका लेने वाली कंपनी एडिफिस और अफ्रीका बेस्ड कंपनी जेट कंपनी है. उसी कंपनी के अधिकारियों की मानें तो यह कुशन विस्फोट होने के बाद कंपन को कम करेगा, साथ ही धूल को भी कम करेगा. इसलिए इमारत के चारों तरफ कुशन को लगवा दिया गया है. इससे मलबा भी कम होगा और जो मलबा निकलेगा उसे कुशन रोककर रखेगी.
हमारी सुरक्षा के लिए जो भी करे मंजूरट्विन टावर के पास एटीएस और सुपरटेक की भी सोसायटी भी है. बगल में गेझा गांव भी है जिसे बचाना एक चुनौती है. यहां के निवासी अंकुर बताते हैं कि यह टावर गिराने के लिए जो भी प्रयास किये जाएं वो करें. यह पर्दा भी हमारी बचाव के लिए फायदेमंद है. अंकुर बताते हैं कि यह दोनों इमारत नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई थीं.
3500 किलो विस्फोटक लगेगा, किये गए 6000 छेदएडिफिस कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इसमें अप्रैल माह में ट्राइल ब्लास्ट किया गया था. इसके बाद यह पता चला कि दोनों टावर को गिराने के लिए 3500 किलो विस्फोटक की जरूरत पड़ेगी. इन विस्फोटक को फिट करने के लिए पूरी इमारत में 6000 छेद किये गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Supertech twin tower, Supertech Twin Tower case, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 12:59 IST



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top