रिपोर्ट- शाश्वत सिंह
झांसी. क्या आपका बिजली का बिल बकाया है? धनराशि ज्यादा होने के कारण बिल नहीं भर पा रहे हैं? तो आपकी इन सभी समस्याओं का हल अब बिजली विभाग ने निकाल लिया है. अब आप अपने बकाया बिल को 100 रुपए की मामूली किश्त पर भी जमा कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू की है. उपभोक्ता बिजली विभाग के काउंटर से या ऑनलाइन मोड से मामूली किश्तों में बिल जमा करा सकते हैं.
पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने उपभोक्ताओं के हित में एक आदेश जारी कर बकाया बिलों के आंशिक भुगतान की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा के तहत जिन उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन चालू है, लेकिन बिल बकाया है वह न्यूनतम 100 रुपए की किश्त में भी बिल जमा कर सकते हैं.
यह सुविधा उन सभी घरेलू बकायेदारों के लिए उपलब्ध होगी, जिनका कनेक्शन 4 किलोवाट तक है. उपभोक्ता 1 महीने में एक से अधिक बार भी किश्त जमा कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने वाले बकायेदार सिर्फ विभाग के काउंटर या ऑनलाइन माध्यम uppclonline.com से ही भुगतान कर सकते हैं. अन्य किसी भी बिलिंग एजेंसी के पास यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
25 फीसदी जमा करके शुरु करवा सकते हैं कनेक्शनपंकज कुमार ने अपने आदेश में यह भी बताया कि जिन बकायेदारों के बिजली कनेक्शन काट दिए गए हैं. वह बकाया बिल का 25 फीसदी जमा करके कनेक्शन दोबारा शुरू करवा सकते हैं. रिकनेक्शन चार्ज अलग से देना होगा. उन्होंने बताया कि आंशिक भुगतान की स्थिती में बिल पर भुगतान की राशि और बिल की पूरी राशि दोनों लिखनी होगी. बिजली बिल के आंशिक भुगतान के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001803002 पर संपर्क कर सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Electricity Bills, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 12:07 IST
Source link

SGPC acts after Rahul Gandhi honored at gurdwara during his Punjab visit
CHANDIGARH: The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) on Wednesday suspended a preacher and an attendant, dismissed a granthi…