कानपुर. कानपुर जिले के बिल्हौर गौरी गांव में कुएं में मवेशी गिर गया. मवेशी को बाहर निकालने में कुएं में उतरे तीन युवकों की जहरीली गैस से मौत हो गई. गांव में हड़कंप मचने के बाद सूचना पर पुलिस पहुंची साथ ही दमकल कर्मी भी ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ कुएं में उतरकर रेस्क्यू किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने की घोषणा की है.
मामला बिल्हौर थाना क्षेत्र के गौरी गांव का है. यहां गांव निवासी रामबहादुर की भैंस की पड़िया कुएं में गिर गई थी, जिसे बचाने के लिए गांव के युवक कुएं में उतरे. कुएं में जहरीली गैस होने की वजह से तीनों की मौत हो गई. अंत में उतरे मवेशी के मालिक रामबहादुर को ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर कुएं में उतारा तो उनकी भी हालत बिगड़ गई. उन्हें तत्काल बाहर निकाल लिया गया. प्रशासन ने सभी को एंबुलेंस से बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. सभी को तुरंत कानपुर रेफर कर दिया गया.
आजम खान का फूटा दर्द, बोले- कोई साहब गलतफहमी में नहीं रहे, हम सब रडार पर हैं
डॉक्टरों ने शैलेन्द्र पुत्र रामकुमार (22), योगेंद्र पुत्र रामकुमार (20), प्रदीप पुत्र राम (19) को मृत घोषित कर दिया. मवेशी के मालिक रामबहादुर का उपचार चल रहा है. उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. वहीं, सीओ बिल्हौर राजेश कुमार ने बताया कि जैसे ही 112 पर पुलिस को सूचना मिली पुलिस तत्काल पहुंच गई थी. हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उधर, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Kanpur news, Kanpur Police, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 09:33 IST
Source link
AIADMK moves Supreme Court in support of SIR of Tamil Nadu electoral rolls
The AIADMK plea further stated that the failure to conduct the SIR would “distort the representative mandate of…

