Sports

india vs england 3rd t20 match suryakumar yadav hit century rohit sharma nuber 4 batting position indian team | IND vs ENG: रोहित शर्मा की टेंशन हुई खत्म, टीम इंडिया को नंबर 4 के लिए मिला ये धाकड़ बल्लेबाज



IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारत को 17 रन से हार झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच में भारत की तरफ से एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया. इस खिलाड़ी ने बड़ी पारी खेली और ये प्लेयर रोहित शर्मा और केएल राहुल के क्लब में शामिल हो गया है. इस प्लेयर ने कमाल का खेल दिखाया. हार के बाबजूद भी भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीत ली. 
इस खिलाड़ी ने दिखाया दम 
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने कमाल का खेल दिखाया. उन्होंने तूफानी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 चौके और 6 छक्के शामिल थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.73 का रहा. उनकी बैटिंग देखकर विरोधी गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. 
मिला नंबर चार के लिए बल्लेबाज 
जब से युवराज सिंह और सुरेश रैना ने रिटायरमेंट लिया है. टीम इंडिया नंबर चार के लिए एक स्थाई बल्लेबाज की तलाश में थी, जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है. सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तूफानी खेल दिखाकर नंबर चार के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है. उनके पास वह काबिलियत है को वो किसी भी परिस्थिति में मैच जिता सकें. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. 
टी20 वर्ल्ड कप में निभा सकते हैं अहम रोल 
भारत को रोहित शर्मा की अगुवाई में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है. इसके लिए कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया में बहुत सारे बदलाव कर रहे हैं. उन्होंने नंबर चार पर श्रेयस अय्यर और दीपक हु्ड्डा जैसे खतरनाक बल्लेबाज को मौका दिया, लेकिन कोई सफल नहीं हो सका. सूर्यकुमार ने कोच और कप्तान की सारी टेंशन दूर कर दी है. सूर्यकुमार यादव ने टी20 क्रिकेट में भारत की तरफ से दूसरे सबसे बड़ा स्कोर बनाया. सबसे बड़ा स्कोर कप्तान रोहित शर्मा के नाम है, जब उन्होंने 118 रनों की पारी खेली थी. 
रोहित-राहुल के क्लब में हुए शामिल 
सूर्यकुमार यादव भारत की तरफ से टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले केएल राहुल, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और दीपक हुड्डा ऐसा कर चुके हैं. रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट में सबसे शतक हैं. उन्होंने टी20 क्रिकेट में चार शतक जडे़ हैं. 
भारत को जिताए कई मैच  सूर्यकुमार यादव ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत के लिए 7 वनडे मैचों में 267 रन और 17 टी20 मैचों में 405 रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी तारीफ भी की है. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो विरोधी टीम को धराशाई कर सके. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top