हाइलाइट्सविधायक विक्रम सैनी ने मंच से दिए विवादित बयान. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो.मुजफ्फरनगर. बीजेपी के कुछ नेता अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में फंसते नजर आते हैं. ऐसे ही एक नेता के बड़े बोलों ने मुजफ्फरनगर में राजनीति गर्म कर दी है. हम बात कर रहे हैं बीजेपी के फायर ब्रांड कहे जाने वाले विधायक विक्रम सैनी की. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में इन दिनों विधायक साहब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जनमंच से विधायक विक्रम सैनी कई विवादित बयान दे रहे हैं. हथियार रखने से लेकर नुपूर शर्मा के समर्थन तक उन्होंने मंच से कई ऐसी बातें कह दीं, जो अब चर्चा का विषय बन चुकी है.
दरअसल शनिवार को जानसठ तहसील क्षेत्र के वाजिदपुर कवाली गांव में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुमत से जीत हासिल करने पर ग्रामीणों द्वारा केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान और खतौली विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक विक्रम सैनी का सम्मान समारोह आयोतजित किया गया था. इसी दौरान विधायक सैनी ने मंच से कई बातें बोलीं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दुकानदारों को दी पिस्तौल रखने की सलाहविधायक सैनी व्यापारियों को अपनी सुरक्षा करने के लिए टिप्स दे रहे हैं. उनका कहना है कि गुंडे बदमाशों से बचने के लिए खुद हथियार उठा लो. उनके अनुसार, हमले से जान बचाने की संस्कृति है. मैं दुकानदारों से कहना चाहता हूं कि अपनी दुकानों में एक पत्थर की पेटी रखो, 4-5 फावले के बिंटे (कृषि उपकरण) रखो और दो पिस्तौल रखो. पुलिस कहां तक काम करेगी? पुलिस है कहां? जब तक पुलिस आती है, तब तक दुकानों में आग लगा देते हैं, मकानों में आग लगा देते हैं.
पांच साल मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकताइस दौरान उनका कहना था, ‘चाहे पेपर में छाप दो, चाहे टीवी पर दिखा दो. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. पांच साल तक तो कोई मुझे हटा नहीं सकता और आगे मेरी कोई इच्छा नहीं है. मुझे बोलने दो बहुत दिनों में नंबर आया है. गोली चल रही है, छुरा चल रहा है. एक घटना से सारी बात समझ लेनी चाहिए. यह जो जाट, गुज्जर, सैनी बने हुए हो, आप हिंदू हो जाओ, हिंदू देशभक्त बन जाओ और जो मुसलमान है वह भी बन देशभक्त बन जाएं.’
गर्दन बचाना है तो…उदयपुर कांड पर विधायक का कहना था, ‘मुझे तो मना कर रखा है बोलने को. फोन आ गया था उदयपुर में जो घटना घटी थी. नूपुर ने क्या बोल दिया? वैसे कहते हैं प्रजातंत्र में बोलने का अधिकार है. देवी देवताओं के खिलाफ कितना भी बोलो वह अधिकार है, अगर कोई दूसरा आदमी कुछ बोल दे तो गर्दन ही काट दी जाती है. अपनी गर्दन बचाना है तो एक होना होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: BJP, BJP MLA, CM Yogi, Muzaffarnagar news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 19:47 IST
Source link

4-year-old girl sexually assaulted in Mumbai school; female staffer held
MUMBAI: A four-year-old girl has allegedly been sexually assaulted at a well-known school in Mumbai, leading to the…