Health

Sleeping Pattern cause of mental disease insomnia treatment routine Health Tips know sleeplessness azup | Insomnia: अगर आप भी अनिद्रा की शिकायत से जूझ रहे हैं, तो अच्छी और गहरी नींद के लिए आजमाएं ये टिप्स



Ways To Improve Sleep: अगर आप भी रातभर करवटें बदलते रहते हैं और रात में बार-बार नींद खुलने की समस्या से परेशान रहते हैं. अगर नींद से जुड़ी इन परेशानियों ने आपको जकड़ रखा है, तो इसकी वजह अनिद्रा की शिकायत हो सकती है. आप इस परेशानी से थोड़े से प्रयास से छुटकारा पा सकते हैं. अनिद्रा की परेशानी को दूर करने के लिए कुछ जरूरी टिप्स को फॉलो करें. हम आपको बता रहे हैं कि नींद न आने पर क्या करना चाहिए.
नींद का समय तय करें आजकल की भागदौड़ भरी लाइफ में लोग अपना ध्यान रखना भूल जाते हैं. बिजी शेड्यूल की वजह से लोगों का सोने का रुटीन भी गड़बड़ हो जाता है. अगर आपको अनिद्रा की परेशानी हो रही है, तो आपको इस खराब आदत को छोड़ना हो. अच्छी और गहरी नींद के लिए हमेशा सोने का समय तय करें. ताकि आपका स्लीपिंग पैटर्न सही हो सके. 
Bhojpuri Actress शुभी शर्मा हर लुक में लगती हैं कातिलाना, उन्हें देख फैंस हो जाते हैं बेकाबू, देखें तस्वीरें
हेल्दी डाइट लेंअनिद्रा की शिकायत को दूर करने के लिए सही डाइट लेना जरूरी है. साथ ही सोने से पहले 1 गिलास गर्म दूध पिएं. आप रोजाना सुबह के समय दूध में ड्राई फ्रूट्स लें. यह आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. 
सोने वाली जगह को रखें साफ अगर आप सुकून भरी नींद चाहते हैं, तो हमेशा अपने बेडरूम को साफ करें. सफाई और गहरी नींद के बीच डीप कनेक्शन होता है. आप अपने रूम में हल्का इंस्ट्रयूमेंटल म्यूजिक भी चला सकते हैं. इससे आपको मानसिक रूप से शांति मिलती है. जो सुकून भरी नींद के लिए काफी कारगर होता है.
New Bhojpuri Song: Ankush Raja का नया गाना ‘हरियर साड़ी में सोमारी’ रिलीज, अनीषा पांडे के देसी अंदाज ने मचाई धूम
इन चीजों को कहे नागहरी नींद के लिए आपको सोने से पहले कुछ चीजों से दूरी बनाकर रखना होगा. जैसे मोबाइल या टीवी, जाहिर सी बात है कि ये थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जरूरी है. खासतौर पर सोने से करीब 1 से 2 घंटे पहले टीवी और मोबाइल से दूरी बना लें.
न लें तनावसोने से पहले अच्छे विचारों के मन में आने दें. इधर-उधर की फालतू बातों के बारे में सोचकर तनाव न लें. इससे आपको गहरी और जल्दी नींद आने में काफी हेल्प मिलेगी. 
डिस्क्लेमरः इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

NIT Silchar suspends five Bangladeshi students for alleged involvement in campus violence
Top StoriesSep 16, 2025

एनआईटी सिलचर ने कैंपस हिंसा में संदिग्ध रूप से शामिल होने के आरोप में पांच बांग्लादेशी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।

गुवाहाटी: असम के सिलचर में स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने 8 सितंबर की रात के कैंपस हिंसा…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

23 मीटर गहराई, 20 एस्केलेटर और 4 गेट, ऐसा है मेरठ का बेगमपुला स्टेशन, नमो भारत और मेट्रो एक साथ दौड़ेगी

मेरठ: वेस्ट यूपी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस नवरात्र में देश की पहली रीजनल रैपिड…

Telangana ACB Unearths Rs.2 Cr Disproportionate Assets of TGSPDCL Officer
Top StoriesSep 16, 2025

तेलंगाना एसीबी ने टीजीएसपीडीसीएल अधिकारी के असमान्य संपत्ति के 2 करोड़ रुपये उजागर किए।

हैदराबाद: एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीसीबी) के जासूसों ने मंगलवार को टीजीएसपीडीसीएल इब्राहिमबाग असिस्टेंट डिवीजनल इंजीनियर, अम्बेडकर एरुगु के…

Scroll to Top