हाइलाइट्सभूमि विवाद की जांच के लिए पहुंची पुलिस टीम के साथ मारपीट. महिलाओं समेत सात लोगों को गोंडा पुलिस ने किया गिरफ्तार.गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र में खाकी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. यहां जमीन विवाद की जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर दबंगों ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. हमलावरों ने पुलिस टीम की बाइक और मोबाइल को भी तोड़ दिया. इस दौरान पुलिस कर्मियों को काफी गंभीर चोटें भी आईं हैं. चौकी प्रभारी, कहोबा समेत कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. जानकारी के अनुसार, इस मामले में महिलाएं भी मारपीट में शामिल थीं.
भूमि विवाद की जांच के दौरान मारपीटयह पूरी घटना मोतीगंज थाना के कहोबा चौकी के कहोबी गांव की है. कहोबी निवासी जगदेव का गांव के ही लोगों से भूमि विवाद चल रहा था. इसकी तहरीर जगदेव ने गांव के ही लोगों के खिलाफ दी थी. इसी विवाद की जांच करने सुबह चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार गौतम और मुख्य आरक्षी देवेंद्र यादव बाइक से गए थे. जांच के दौरान ही कुछ लोगों ने पुलिस का विरोध किया और देखते ही देखते लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी डंडा व ईंट पत्थर से हमला कर दिया.
बाइक और मोबाइल तोड़ दिएहमले में चौकी प्रभारी व मुख्य आरक्षी जख्मी हो गए वहीं हमलावरों ने टीम को दौड़ा लिया. भाग कर पुलिस कर्मियों ने किसी तरह जान बचाई. इतना ही नहीं हमलावरों ने पुलिस कर्मियों की बाइक व उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. इस पूरे मामले में चौकी इंचार्ज की तहरीर पर बलवा कर सरकारी काम में बाधा डालने के 7 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस ने आईपीसी की धारा-147, 148, 323, 504, 506, 323, 332, 333, 427 और 07 सीएलए एक्ट के तहत करर्रवाई शुरू कर दी है. एसपी आकाश तोमर ने कहा की यह एक दुस्साहसिक वारदात है और ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नही जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Attack on police team, Gonda newsFIRST PUBLISHED : July 08, 2022, 21:41 IST
Source link

Rahul Gandhi’s visit to Gujarat’s Junagadh Camp postponed to September 19 due to bad weather
The camp is being conducted with inputs from experts across sectors, focusing on inclusive politics and grassroots outreach…