Health

aditya narayan lost 6kg in 6 weeks with cauliflower rice know cauliflower rice benefits samp | आदित्य नारायण ने फूल गोभी के चावल खाकर डेढ़ महीने में घटाया 6 किलो वजन, जानें फूल गोभी के चावल खाने के फायदे



आजकल सिंगर आदित्य नारायण का वेट लॉस (Aditya Narayan’s Weight loss journey) काफी चर्चा में है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 6 हफ्तों के अंदर 6 किलो वजन घटाया है. एक हिंदी न्यूजपेपर की वेबसाइट के मुताबिक, आदित्य की न्यूट्रिशनिस्ट ने उनकी डाइट में फूल गोभी से बने चावल खाने की सलाह दी थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फूल गोभी के चावल कैसे बनाए जाते हैं और सफेद चावल की जगह क्यों इसे खाने की सलाह दी जाती है. आइए इस आर्टिकल में फूल गोभी के चावल खाने के फायदे (Cauliflower Rice Benefits) जानते हैं.
Cauliflower Rice Recipe: घर पर कैसे बनाएं फूल गोभी के चावलफूल गोभी के चावल असल में फूल गोभी का चूरा होता है. जो कि दिखने में बिल्कुल सफेद चावल की तरह होता है. फूल गोभी के चावल बनाने के लिए आपको निम्नलिखित तरीका अपनाना पड़ेगा. जैसे-
सबसे पहले फूल गोभी को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लीजिए.
अब इन टुकडों को कद्दूकस के साथ कस लीजिए.
कसे जाने के बाद फूल गोभी बिल्कुल चावल की तरह दिखाई देगी.
लेकिन ध्यान रखें कि इसको ज्यादा नहीं कद्दूकस करना है, क्योंकि इससे उसका हलवे की तरह बनने का खतरा हो जाता है.
Cauliflower Rice Benefits: फूल गोभी के चावल खाने के जबरदस्त फायदेफूल गोभी के चावल खाने से आपको फूल गोभी के ही फायदे मिलते हैं. जो कि निम्नलिखित हैं.
गर्भवती महिलाओं के लिए फायदेमंदहेल्दी सेल्स की ग्रोथ के लिए फोलेट काफी जरूरी होता है और गर्भवती महिलाओं को रोजाना कम से कम 400 माइक्रोग्राम फोलेट की जरूरत होती है. जिसके लिए वो फूल गोभी के चावल खा सकती हैं. क्योंकि, फूल गोभी में भरपूर मात्रा में फोलेट होता है.
पाचन सही होता है
फूल गोभी में सॉल्यूबल और इनसॉल्यूबल दोनों डायटरी फाइबर होते हैं. जो कि कब्ज से राहत प्रदान करते हैं और पाचन को आसान बनाते हैं. अगर आपका पेट खराब रहता है, तो आपको फूल गोभी के चावल का सेवन करना चाहिए. वहीं फूल गोभी वेट लॉस में काफी मददगार होती है.
हाई ब्लड प्रेशर से राहतफूल गोभी में सल्फोराफेन नाम का केमिकल होता है, जो कई शोधों में हाई ब्लड प्रेशर से राहत देने में मददगार देखा गया है. हालांकि, इस बारे में अधिक शोध होने की जरूरत है, लेकिन अभी तक के नतीजे आशाजनक हैं.
विटामिन सी से इम्युनिटी होती है मजबूतइम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए पर्याप्त विटामिन सी पाना बहुत जरूरी है. वहीं, फूल गोभी के चावल में विटामिन सी बहुत होता है. जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाए रखने में मदद करता है.
Disclaimer:इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Nitish Kumar announces Rs 1,000 monthly aid for unemployed graduates in Bihar
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार में बेरोजगार प्रोफेशनलों के लिए नितीश कुमार ने 1,000 रुपये प्रति माह की सहायता की घोषणा की

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले युवा मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने…

Scroll to Top