Sports

Steve Smith sells his luxurious house at kings road at sydney make profit australia vs sri lanka | Steve Smith: स्टीव स्मिथ ने सिडनी में अपने आलीशान घर को बेचा, कमाया इतने रुपये का बड़ा मुनाफा



Steve Smith Sell His House: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने सिडनी (Sydney) में किंग्स रोड में अपना घर बेच दिया है. इससे उन्हें दोगुना मुनाफा हुआ है. स्टीव स्मिथ विस्फोटक बैटिंग के लिए फेमस हैं. क्रिकेटर्स अपनी नेशनल टीम और दुनिया की लीग्स में खेलकर पैसा कमाते हैं. फिर वे अपनी मेहनत की कमाई को कई चीजों में निवेश करते हैं. 
स्टीव स्मिथ ने बेचा अपना घर 
इनसाइड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के मुताबिक किंग्स रोड (Kings Road) पर स्थित घर को स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और उनकी वाइफ डेनी विलिस (Dani Willis) ने साल 2020 में 35 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस घर का इंटीरियर बहुत ही सुंदर था. वहीं, ये रहने के लिए एक सुरक्षित स्थान है. चार बेडरूम, तीन बाथरूम हाउस वाले घर को खरीदने के लिए 4 पार्टियों ने पंजीकरण कराया था. 
हुआ इतने रुपये का मुनाफा
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का घर बहुत ही शानदार लोकेशन पर है. इसमें जिम, बड़ा हॉल और बाहर बैठनी की अच्छी व्यवस्था है. वहीं, खिड़की के बाहर से यहां अच्छा नजारा दिखता है. स्टीव स्मिथ ने अपने इस घर को 65 करोड़ रुपये में बेच दिया, जिससे उन्हें तकरीबन 30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ. 
श्रीलंका दौरे पर हैं स्टीव स्मिथ 
स्टीव स्मिथ (Steve Smith) लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. इस समय पर ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ श्रीलंका (Sri Lanka) के दौरे पर हैं. जहां ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से धमाकेदार अंदाज में जीता. स्टीव स्मिथ पहले मैच में सिर्फ 10 रन ही बना पाए. 



Source link

You Missed

Scam या कुछ... गुजराती ट्विस्ट, मुंबई के लिए खास; नहीं जानते होंगे पनीर घोटाला
Uttar PradeshSep 20, 2025

चित्रकूट समाचार: धर्मनगरी चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला, जानें क्या है खास बातें

चित्रकूट में आज भी होती है ब्रिटिश काल से शुरू रामलीला चित्रकूट रेलवे स्टेशन के मैदान में रामलीला…

Unverified Reposted Video Lands Bengaluru Woman in Trouble
Top StoriesSep 20, 2025

अजायब जानकारी के साथ फिर से पोस्ट किया गया वीडियो बेंगलुरु की महिला को दिलाई दिक्कतें

बेंगलुरु: 36 साल की शाहजाहान, बेंगलुरु शहर के कोनानकुंटे की रहने वाली एक महिला थी, जिन्होंने अपने फेसबुक…

Scroll to Top