Uttar Pradesh

हरदोई: मायके जाने की जिद पर अड़ी पत्नी तो पति ने दी खौफनाक सजा, जानें पूरा मामला



हरदोई. लगभग सभी घरों में पत्नियों का मायके जाना और इस पर पति का नाराज होना आम बात है. लेकिन उत्तरप्रदेश के हरदोई में एक महिला के मायके जाने की जिद पर गुस्साए पति ने पत्नी को पीट-पीट कर जान से मार डाला. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना हरदोई जिले के थाना सांडी के बढ़ेयनपुरवा गांव की है.
बीती रात पति नरेश ने अपनी पत्नी के मायके जाने की जिद पर उसकी लात-घूंसे और बेल्ट से पिटाई की. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति नरेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
लात-घूंसे और बेल्ट से ली पत्नी की जाननरेश हरदोई का रहने वाला है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पति नरेश को पिता छोटेलाल ने बताया कि एक साल पहले बिहार के रांची से नरेश अपनी पत्नी आरती को लाया था. आरती और नरेश साथ में रहते थे. कुछ दिनों से आरती अपने मायके रांची जाने की जिद कर रही थी. जिसके चलते पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ. गुस्साए नरेश ने पत्नी आरती की लात- घूंसों और बेल्ट से जमकर पिटाई कर दी. उन्होंने आगे कहा कि पिटाई के कारण आरती की हालत बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर 108 एंबुलेंस से आरती को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्जघटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति नरेश को हिरासत में लिया. पुलिस के अनुसार नरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरती के मायके वालों को भी सूचित कर दिया है. इसके बाद पुलिस पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Domestic violence, Latest News, उत्तर प्रदेशFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 19:54 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

विंटर हेल्थ टिप्स : सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, इम्यूनिटी भी बढ़ाएगा

सर्दियों में गले की खिचखिच? ये टुकड़ा चबाते ही मिलेगी राहत, बढ़ेगी इम्यूनिटी सर्दियों का मौसम आ गया…

Scroll to Top