Sports

indian team ajinkya rahane test career may end at his age bad form team india retirement google| Indian Team: मजबूरी में आकर संन्यास का ऐलान करेगा ये प्लेयर! सेलेक्टर्स ने बार-बार दिखा रहे ठेंगा



Indian Team: भारतीय क्रिकेट टीम से सभी खेलना चाहते हैं, यहां खेलकर क्रिकेटर्स पैसा और शोहरत दोनों ही मिलती है, लेकिन एक स्टार खिलाड़ी को सेलेक्टर्स लंबे समय से नजरअंदाज कर रहे हैं. ये प्लेयर को कोच और कप्तान एक मौका देकर टीम इंडिया में राजी नहीं हो रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. जब ये प्लेयर अपनी फॉर्म में तब था, तब इसने टीम इंडिया को ढेरों मैच जिताए थे. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
खतरे में पड़ा इस खिलाड़ी का करियर 
अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद वह घरेलू क्रिकेट में भी कमाल नहीं दिखा पाए और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ दौरे पर भी जगह नहीं मिली. अजिंक्य रहाणे की जगह टीम में श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को जगह दे दी गई है. ऐसे में उनके करियर पर पारवब्रेक लगते हुए नजर आ रहे हैं. अब हर दौरे पर सेलेक्टर्स अंजिक्य रहाणे को नजरअंदाज करने लगे हैं. 
खराब दौर से गुजर रहे रहाणे 
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गया. अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा बोझ बन चुके थे. जब उनके ऊपर टीम के लिए अहम रन बनाने की जिम्मेदारी होती वह टीम की नाव बीच मंझदार में छोड़कर चले जाते. सेलेक्टर्स भारतीय टीम में भविष्य की तरफ देखने लगे हैं. ऐसे में उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है. 
ऑस्ट्रेलिया में थे जीत के नायक 
भारतीय टीम ने साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. उस समय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ही थे. उन्होंने उस दौरे पर एक शतक भी लगाया था. अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम के लिए 82 टेस्ट मैचों में 4931 रन बनाए, जिसमें 12 शतक शामिल हैं. वहीं, 90 वनडे मैचों में 2962 रन बनाए हैं और 20 टी20 मैचों में 3 स्टार शतक लगाए हैं. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Tejashwi’s favourite CM is Stalin, whose party compares Biharis with bidis: Amit Shah
Top StoriesNov 7, 2025

तेजस्वी का पसंदीदा सीएम स्टालिन है, जिसकी पार्टी बिहारियों को बीड़ी से तुलना करती है: अमित शाह

भागलपुर में शाह ने कहा, “लालू प्रसाद के शासनकाल में बिहार के गया, आगराबाद, जमुई और अन्य जिलों…

Rashmika Shines, but the Toxic Love Story Drags On
Top StoriesNov 7, 2025

रश्मिका की शोहरत, लेकिन विषाक्त प्रेम कहानी थम नहीं रही है

फिल्म: रश्मिका मंदाना, दीक्षित शेट्टी, अनु एम्मानुअल, रोहिनी, राव रामेश निर्देशक: राहुल रामकृष्ण रेटिंग: 2/5 स्टार रश्मिका मंदाना,…

Scroll to Top