Sports

India vs england 1st t20 match playing 11 of indian team rohit sharma ishan kishan umran malik jos buttler |IND vs ENG: England के खिलाफ पहले T20 मैच में ऐसी होगी भारत की Playing 11, रोहित शर्मा करवाएंगे इन प्लेयर्स की एंट्री!



India vs England: टेस्ट सीरीज की हार को भुलाकर भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ आज (7 जुलाई को) पहले टी20 मैच में भिड़ेगी. पहले टी20 मैच के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में रोहित शर्मा कई नए प्लेयर्स की एंट्री करवा सकते हैं. विदेशों में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का ये पहला मैच होगा. 
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी 
रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे. अब उनकी वापसी हो रही है. वहीं, केएल राहुल के ना होने की वजह से ईशान किशन का साथ उनका ओपनिंग करना तय लग रहा है. वहीं, तीसरे नंबर पर आयरलैंड दौरे पर शतक लगाने वाले दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है. हुड्डा बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस हैं. 
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका 
मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. वहीं, पांचवें नंबर के लिए संजू सैमसन को जगह मिल सकती है. आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक निभाते हुए नजर आएंगे. कार्तिक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन फिनिशर बनकर उभरे हैं. 
रोहित को है इन गेंदबाजों पर भरोसा 
इंग्लैंड की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, हर्षल और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज हैं. वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल निभाते हुए नजर आएंगे. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. भुवनेश्वर कुमार के पास टी20 क्रिकेट में काफी अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है. 
पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: 
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

President Murmu’s Rafale moment with IAF pilot Pakistan claimed it captured during Op Sindoor
Top StoriesOct 29, 2025

राष्ट्रपति मुर्मू का राफेल का मौका IAF पायलट के साथ, पाकिस्तान ने दावा किया कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पकड़ा था

राफेल विमानों का उपयोग पाकिस्तान नियंत्रित क्षेत्रों में आतंकवादी ढांचे को नष्ट करने के लिए शुरू किए गए…

Mayawati urges Muslims to shift support to BSP; claims SP, Congress have failed to stop BJP
Top StoriesOct 29, 2025

मायावती ने मुस्लिमों से अपील की कि वे सपा और कांग्रेस के बजाय बसपा का समर्थन करें, और दावा किया कि सपा और कांग्रेस ने भाजपा को रोकने में असफल रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान (2007-12), बीएसपी सरकार ने मुसलमानों को सुरक्षा, सुरक्षा, और…

Trump visits Seoul to meet President Lee Jae Myung for trade deal talks
WorldnewsOct 29, 2025

ट्रंप सियोल की यात्रा करते हैं ताकि राष्ट्रपति ली जाए म्यूंग से व्यापार समझौते की बातचीत करें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की दो दिनों की गहमागहमी शुरू हो गई है। वह दक्षिण कोरिया में हैं…

Scroll to Top