India vs England: टेस्ट सीरीज की हार को भुलाकर भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ आज (7 जुलाई को) पहले टी20 मैच में भिड़ेगी. पहले टी20 मैच के लिए विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में रोहित शर्मा कई नए प्लेयर्स की एंट्री करवा सकते हैं. विदेशों में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का ये पहला मैच होगा.
ऐसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी
रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाए थे. अब उनकी वापसी हो रही है. वहीं, केएल राहुल के ना होने की वजह से ईशान किशन का साथ उनका ओपनिंग करना तय लग रहा है. वहीं, तीसरे नंबर पर आयरलैंड दौरे पर शतक लगाने वाले दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है. हुड्डा बड़ी पारी खेलने के लिए फेमस हैं.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
मिडिल ऑर्डर में नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. वहीं, पांचवें नंबर के लिए संजू सैमसन को जगह मिल सकती है. आयरलैंड दौरे पर संजू सैमसन ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई थी. वहीं, विकेटकीपर की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक निभाते हुए नजर आएंगे. कार्तिक पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन फिनिशर बनकर उभरे हैं.
रोहित को है इन गेंदबाजों पर भरोसा
इंग्लैंड की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए भारत के पास भुवनेश्वर कुमार, हर्षल और उमरान मलिक जैसे गेंदबाज हैं. वहीं, स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल निभाते हुए नजर आएंगे. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. भुवनेश्वर कुमार के पास टी20 क्रिकेट में काफी अनुभव है, जो टीम के काम आ सकता है.
पहले टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Actor abduction case survivor calls out Dileep’s acquittal
KOCHI: The survivor in the 2017 actor abduction and sexual assault case has come out against the trial…

