Uttar Pradesh

जब बच्‍चे की तरह रोने लगा पुल‍िसवाला और हसते रहे साथी, जानें इस वायरल वीड‍ियो की कहानी



उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण के लिए आए एक हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह अधेड़ पुलिसवाला इस तरह रो रहा है कि उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाएगा. यह वायरल वीडियो 2 जुलाई का बताया जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
यह मामला उन्नाव के काली मिट्टी स्थित अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस महानिदेशक नवनीत सिकेरा के निर्देश पर यहां एक हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है. इस दौरान कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए जवानों की खून जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा था.
देखें वीडियो:-

इस कैंप में ट्रेनिंग के लिए आए हेड कॉन्स्टेबल आफताब को भी अपना ब्लड सैंपल देना था. हालांकि यहां डाक्टर के हाथ में सुई देखते ही उन्होंने पहले तो हाथ जोड़कर प्रार्थना की कि उन्हें धीरे से सूई लगाई जाए. इसके बाद वह किसी बच्चों की तरह रोने-बिलखने लगे. वीडियो में दिख रहा है कि उनको इस तरह रोता देखकर वहां मौजूद उनके साथियों की भी हंसी छूट रही है. वे लोग उन्हें समझा रहे, लेकिन फिर भी वह पुलिस जवान चिल्लाए जा रहा है.
ऐसे में उन लोगों ने हेड कॉन्स्टेबल का हाथ पकड़कर जबरन बिठाया हुआ है और डॉक्टर ने किसी तरह उसका ब्लड सैंपल लिया. इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब वायरल हो चुका है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Unnao News, UP policeFIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 13:56 IST



Source link

You Missed

RSS is recognised as body of individuals, Mohan Bhagwat tells critics
Top StoriesNov 9, 2025

आरएसएस को व्यक्तियों के समूह के रूप में मान्यता दी गई है, मोहन भागवत ने आलोचकों को बताया

बेंगलुरु: संघ प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को कांग्रेस नेताओं द्वारा आरएसएस के लिए पंजीकरण के बिना काम…

Scroll to Top