Sports

Team India Rishabh Pant net worth 2022 Luxurious lifestyle girlfriend car collection income | 24 साल की उम्र में करोड़ों की संपत्ति का मालिक है ये भारतीय प्लेयर, नेटवर्थ उड़ा देगी आपके होश



Indian Cricketers Luxurious lifestyle: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के दौर पर है, जहां टीम को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया ने भले ही मुकाबला गंवाया दिया हो, लेकिन विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने खेल से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे. उन्होंने अपने खेल का लोहा पूरी दुनिया में मनवाया है. पंत अपनी लग्जीरियस लाइफ के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं. उनकी  नेटवर्थ जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 
करोड़ों की संपत्ति के मालिक है पंत
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 24 साल की उम्र में ही टीम इंडिया में एक अलग पहतान बना ली है. उन्हें हाल ही में साउथ अफ्रीका में टीम की कप्तान भी बनाया गया था. वे छोटी सी उम्र में करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2021 में पंत की कुल संपत्ति भारतीय रुपये के अनुसार 39 करोड़ रुपये थी, वहीं अब ऋषभ पंत की कुल नेटवर्थ लगभग 66.42 करोड़ रुपये हो गई है. 
महंगी गाड़ियों के हैं शौकीन
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कार कलेक्शन काफी शानदार और करोड़ों का है. पंत के कार कलेक्शन में  Audi A8, Merecedez और Ford शामिल हैं, जिसकी कीमत क्रमश: 1.80 करोड़, 2 करोड़ और 95 लाख रुपये है. 
किसी महल से कम नहीं है पंत का घर
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) उत्तराखंड के हरिद्वार में एक लक्जरी डिजाइनर घर के मालिक हैं. पंत के घर के कमरों में काफी स्पेस है और वुडन का काम है. वहीं बेडरूम में ज्यामितीय, मोनोक्रोम लेआउट है. कमरों की डिजाइन बेहद मॉडर्न है और वॉल पर पेंटिंग्स भी लगी हुई हैं. पंत की फैमिली में बहन साक्षी और मां सरोज शामिल हैं.
टीम इंडिया में अभी तक का सफर 
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भारत के लिए अब तक 31 टेस्ट, 24 वनडे और 48 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 43.33 के औसत से 2123 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 32.5 के औसत से 715 रन बनाए हैं. इसके अलावा पंत ने टी20 में 23.16 के औसत से 741 रन बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top