India vs England: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अब टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज पर रहने वाली है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए दो अलग-अलग टीमों का ऐलान किया गया है. पहले टी20 में पूर्व कप्तान विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे, ऐसे में एक विस्फोटक बल्लेबाज को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. ये खिलाड़ी काफी शानदार फॉर्म में भी चल रहा है.
विराट की जगह लेगा ये खिलाड़ी
विराट कोहली सीरीज के आखिरी दो मैचों में टीम का हिस्सा होंगे. वहीं पहले टी20 में विराट कोहली की जगह दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) खेलते दिखाई दे सकते हैं. दीपक हुड्डा इस समय काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में वे रोहित शर्मा की पहली पसंद रहने वाले हैं. विराट कोहली टी20 में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वहीं हाल ही में दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक ऐतिहासिक पारी खेली थी.
आयरलैंड में बजाया डंका
आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया ने दो मैचों की टी20 सीरीज खेली थी. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने आयरलैंड के खिलाफ दोनों ही मैचों में तूफानी खेल दिखाया. उन्होंने पहले मैच में जहां 47 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे टी20 मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल थे. वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने थे.
रोहित के लिए साबित होगा बड़ा मैच विनर
दीपक हुड्डा को आयरलैंड सीरीज में ‘मैन ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड मिला था. अपने खतरनाक प्रदर्शन के दम पर उन्होंने टीम इंडिया में अपनी जगह भी पक्की कर ली है. इस सीरीज में वे रोहित शर्मा के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हो सकते हैं. दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने भारत के लिए अभी तक कुल 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने वनडे में 55.0 की औसत से 55 रन बनाए हैं, वहीं टी20 में 86.0 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए वे 172 रन ठोक चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Death toll may rise as identification of burnt bodies begin, say officials
The district hospital has officially confirmed the death of 13 passengers in the accident.However, officials said that given…

