रिपोर्ट – शाश्वत सिंह
झांसी. यूपी के झांसी में रहने वाले लोगों को एक बार फिर बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है. इस कटौती का कारण है पारीछा पावर प्लांट में गहराता जा रहा कोयला संकट है. पारीछा पावर प्लांट में जितनी आवश्यकता है उससे कम कोयला पहुंच रहा है. इस कारण बिजली उत्पादन पूरी क्षमता से नहीं हो पा रहा है. पावर प्लांट में लगी हुई चार यूनिट को मिलाकर जहां 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन रोज होना चाहिए, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 580 मेगावाट बिजली उत्पादन ही हो रहा है.
पारीछा थर्मल पावर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक मनोज कुमार सचान ने बताया कि प्लांट काफी लंबे समय से कोयले की कमी से उभर नहीं पा रहा है. रोज सिर्फ 2 रैक कोयला ही मिलता है जिसकी वजह से पूरी क्षमता से बिजली उत्पादन नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि कोयला आपूर्ति के संबंध में बातचीत जारी है और उम्मीद जताई कि जल्द ही इसका समाधान निकलेगा. साथ ही बारिश का मौसम शुरू होने के कारण भी कोयले की लोडिंग कम हो रही है जिस कारण भी कोयला आपूर्ति बाधित रहती है.
स्टॉक में बचा सिर्फ 10 हजार मैट्रिक टन कोयलादरअसल मौजूदा समय में पावर प्लांट को प्रतिदिन कोयले के 2 रैक दिए जा रहे हैं. एक रैक में लगभग 5500 से 6000 मैट्रिक टन कोयला होता है. पारीछा पावर प्लांट को पूरी क्षमता से चलाने के लिए हर रोज 16 हजार मैट्रिक टन कोयले की आवश्यकता होती है. फिलहाल सिर्फ 10 हजार मैट्रिक टन कोयला ही स्टॉक में बचा है. इसकी वजह से चारों यूनिट से पूरा उत्पादन नहीं कर पा रही हैं.
लंबे समय से चल रहा कोयला संकटआपको बता दें कि साल 2021 के अक्टूबर महीने से ही पारीछा पावर प्लांट कोयला संकट का सामना कर रहा है. दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 में भी कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन कम हो सका था. अप्रैल 2022 में तो पारीछा थर्मल प्लांट और बजाज थर्मल प्लांट की कुछ यूनिट्स को बंद भी करना पड़ा था. कोयले की कमी के साथ ही रेलवे द्वारा कई जगहों पर ट्रैक के दोहरीकरण के काम की वजह से भी कोयला समय से पावर प्लांट में नहीं पहुंच पा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Coal Shortage, Jhansi newsFIRST PUBLISHED : July 05, 2022, 16:32 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…