Sports

Richard Kettleborough and Stuart Broad viral video told to shut up ind vs eng 5th test | इस तेज गेंदबाज को अंपायर ने लिया आड़े हाथ, बीच मैदान कर दी बेइज्जती; VIDEO हुआ वायरल



Ind vs Eng 5th Test: एजबेस्टन टेस्ट का आखिरी दिन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है. टीम इंडिया की नजर सीरीज जीत पर रहने वाली है, तो दूसरी तरफ इंग्लैंड इस सीरीज को बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) और एक तेज गेंदबाज के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है. 
अंपायर ने इस खिलाड़ी को लगाई लताड़
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है ये इस मैच के तीसरे दिन का है. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान सैम बिलिंग्स और स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) बल्लेबाजी कर रहे थे. तभी स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) से खफा नजर आए और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इसी बहस के बाद तो अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ को ब्रॉड को चेतावनी देते हुए सुना जा सकता है. 
अंपायर ने लाइव मैच में ही स्टुअर्ट ब्रॉड से कहा,’मुझे अंपायरिंग करने दो और तुम बल्लेबाजी करो ठीक है. वरना तुम एक बार मुसीबत में पड़ने वाले हो. अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ ने आगे कहा, ‘ब्रॉडी, ब्रॉडी बैटिंग करो और चुप रहो.’ 
यहां देखें ये वायरल वीडियो
 July 4, 2022

मैच में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड
स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के लिए ये मुकाबला कुछ खास नहीं रहा है. इस मैच में उन्हें सिर्फ 3 विकेट ही हासिल हुए. वहीं उन्होंने इस मैच में बतौर गेंदबाज एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में 35 रन जड़ दिए थे. ये टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा ओवर है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Names of 16L MGNREGS workers out
Top StoriesDec 19, 2025

Names of 16L MGNREGS workers out

NEW DELHI: About a month before the Centre introduced the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin)…

Scroll to Top