Sports

Vikram Rathour on team india performance on day 4 ind vs eng 5th test bumrah rohit virat | टीम इंडिया का बुरा हाल देख कोच ने लगाई लताड़! इन्हें बताया खराब खेल का जिम्मेदार



India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एजबेस्टन टेस्ट का नतीजा किसी भी टीम के पक्श में जा सकता है. चौथे दिन का खेल इंग्लैंड की टीम के नाम रहा, जिसकी वजह से इस अहम टेस्ट मैच में टीम इंडिया पीछे हो चुकी है. दूसरी पारी में टीम का खराब खेल देख भारतीय बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने बड़ा बयान दिया है और टीम की गलतियों को गिनाया है. 
विक्रम राठौर ने दिया ये बड़ा बयान 
बैटिंग कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने टीम इंडिया के खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर बात की है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि वह उम्मीद कर रहे थे कि भारतीय बल्लेबाजों में से एक बड़ी पारी खेलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. भारती टीम को दूसरी पारी अच्छी शुरूआत मिली थी, लेकिन कोई बड़ी साझेदारी भी नहीं हो सकी. पुजारा और पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका. 
बल्लेबाजों के प्रदर्शन ने किया निराश
विक्रम राठौर ने चौथे दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जहां तक ​​बल्लेबाजों का सवाल है, मैं मानता हूं कि हमारा दिन काफी सामान्य रहा. हम खेल में काफी आगे थे, हम ऐसी स्थिति में थे जहां से इंग्लैंड को मैच से बाहर कर सकते थे. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ. विक्रम राठौर ने आगे कहा, ‘कई खिलाड़ियों ने शुरुआत तो की, लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. उम्मीद थी कि उनमें से कोई एक बड़ी पारी खेलेगा, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सके. हमें बल्लेबाजी इकाई के रूप में बेहतर रणनीति दिखानी चाहिए थी.’
सीरीज में 2-1 से आगे है टीम इंडिया 
भारत के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है. टीम पहले ही इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. अगर टीम इंडिया ये टेस्ट मैच जीतने में सफल हो जाती है या ड्रॉ भी करा लेती है तो सीरीज भारत के नाम हो जाएगी, लेकिन ऐसा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. टेस्ट मैच के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए जहां 119 रनों की जरूरत है और उनके 7 विकेट अभी भी बचे हुए हैं.  
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top