IND vs ENG: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भिड़ रही है. भारतीय टीम टेस्ट मैच में ड्राइविंग सीट पर है. टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया है. भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शतक लगाए हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर सकती है. आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं.
इस वजह से जीत सकती है भारतीय टीम
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे. लिहाजा अब भारत की कुल बढ़त 257 रन की हो गई है. इसी आंकड़े की वजह से टीम इंडिया पांचवें टेस्ट में जीत दर्ज कर सकती है, क्योंकि आज तक एजबेस्टन में 250 रनों से ज्यादा का टारगेट सिर्फ एक बार चेस हुआ है. ऐसा 14 साल पहले साउथ अफ्रीका ने साल 2008 में किया था. तब उसने 284 रनों का टारगेट हासिल किया था.
भारत के पास इतिहास रचने का मौका
भारतीय टीम ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार सीरीज साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में जीती थी. इसके बाद टीम इंडिया को साल 2011, 2014 और 2018 में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी. टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका है. अब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच हैं. भारत ने इंग्लैंड में खेली गई 18 टेस्ट सीरीज में से सिर्फ तीन ही जीती हैं. टीम इंडिया ने अजित वाडेकर कप्तानी में पहली बार इंग्लैंड में सीरीज जीती, इसके बाद कपिल देव की कप्तानी में इंग्लैंड को 2-0 से मात दी.
सिराज ने जीता दिल
इंग्लैंड की पिचें हमेशा से ही फास्ट बॉलर्स की मददगार होती है. इन पिचों पर मोहम्मद सिराज ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट झटके. वहीं, जसप्रीत बुमराह के खाते में 3 विकेट आए. पहली पारी में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने तूफानी शतकीय पारियां खेली, लेकिन सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दोनों ही पारियों में निराश किया. विराट कोहली ने पहली पारी में 4 रन और दूसरी पारी में 20 रन बनाए.
सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव
उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने…

