India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच बहुत ही रोमांच अंदाज में खेला जा रहा है. पहले तीन दिन भारतीय टीम ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. मैच के तीसरे दिन विराट कोहली और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के जुबानी जंग देखने को मिली, जिसका अब खुलासा हो चुका है. कोहली हमेशा से ही अपनी आक्रमकता के लिए पहचाने जाते हैं. ज़रूर पढ़ें
लाइव में हुई थी जुबानी जंग
जब इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो सिर्फ 13 रन बनाकर खेल रहे थे. तब विराट कोहली ने स्लेजिंग करने की, जिससे उनका ध्यान भटक जाए और भारतीय टीम को सफलता मिल जाए, जिसका जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें जबाव दिया, इसके बाद स्टंप माइक पर विराट कोहली को कहते सुना गया, ‘मुझे मत बताओ क्या करना है, अपना मुंह बंद करो और बैटिंग करो.’ इसके बाद अंपायर ने बीच बचाव कर दिया.
कोहली ने लपका शानदार कैच
मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली ने स्लिप में विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो का शानदार कैच लपका. बेयरस्टो ने एक शानदार पारी खेली और वे 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कैच पकड़ने के बाद विराट कोहली ने तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा, इसके बाद उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को फ्लाइंग किस भी दी. मैदान पर दोनों ही खिलाड़ियों के बीच बहस होती हुई भी दिखाई दी.
Virat vs Bairstow!!!!pic.twitter.com/0iUNnfeBtr
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 3, 2022
क्यों हुई मैदान पर बहस?
मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो ने खुलासा किया है कि कोहली को उन्होंने डिनर के लिए नहीं बुलाया था. इसलिए मैदान पर बहस हुई, लेकिन अब हमारे बीच सबकुछ ठीक है. हम दोनों एक-दूसरे के खिलाफ पिछले 10 साल से खेल रहे हैं. हम दोनों जल्दी ही एक साथ डिनर करते हुए दिखाई देंगे. इसको लेकर चिंता की कोई बात नहीं.
Source link
IIT Kanpur: Alumni of the 1986 batch of IIT Kanpur donated Rs 11,00,00,000 as Guru Dakshina, facilities for the students studying there will be increased.
Last Updated:December 22, 2025, 23:32 ISTKanpur Latest News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के 1986 बैच ने अपनी…

