उन्नाव. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उन्नाव (Unnao) में 13 अक्टूबर से लापता युवक और किशोरी का शव गांव के बाहर खेतों में मिला है. जंगली जानवरों ने दोनों शवों को क्षत विक्षत कर दिया. मंगलवार सुबह एक कुत्ता गांव के भीतर मनुष्य के हाथ का पंजा लेकर पहुंचा तो गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने खेतों की तरफ खोजबीन शुरू की तो प्रेमी युगल का शव पड़ा मिला. प्रेमी युगल के शव की पहचान होने के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया, वहीं सूचना पर सीओ बांगरमऊ भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. डाग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर जांच शुरू की है.
जानकरी के अनुसार मृतक लड़के की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है तो वहीं मृतक किशोरी के अपहरण का मुकदमा मृतक व उसके परिजनों के खिलाफ दर्ज कराया गया था. मृतक लड़के के पिता ने किशोरी के पिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि 12 अक्टूबर को मेरे बेटे को खेत पर पीटा गया था, जिसके बाद शाम से बेटा लापता हो गया था. इसको लेकर तहरीर पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, बल्कि थाना के हवालात में रात भर बंद कर रखा था. घटना में पुलिस हत्या व ऑनर किलिंग की संभावना को देखते हुए जांच कर रही है. मामले का खुलासा करने के लिए सर्विलांस के अलावा 3 टीमें लगाई गईं हैं.
यह है मामला
गांव के ही राम सिंह का बेटा बालकृष्ण गांव की ही किशोरी सरला के साथ 12 अक्टूबर से लापता था. दोनों में प्रेम प्रसंग की चर्चा थी. कुत्ते के द्वारा हाथ का पंजा लाए जाने पर रामसिंह व सरला का परिवार के अलावा ग्रामीणों की भीड़ गांव के बाहर खेतों में सर्च अभियान शुरू किया. खोजबीन के दौरान राम सिंह के ही खेत में प्रेमी युगल का क्षत-विक्षत शव मिलने से भीड़ के पैरों तले से जमीन खिसक गई. परिजनों में चीख-पुकार मच गई. इसके बाद दोनों परिवार आमने सामने आ गए. घटनास्थल पर दोनों के मोबाइल फोन व चप्पल भी पुलिस ने बरामद किये हैं. एसपी ने खुलासे में सर्विलांस टीम के अलावा पुलिस की तीन टीमों को लगाया है. जल्द ही पूरे घटना के खुलासे के निर्देश दिए हैं.
बांगरमऊ सीओ आशुतोष ने बयान जारी करते हुए बताया कि बांगरमऊ कोतवाली के भिखारीपुर गांव में राम सिंह के खेत पर दो डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस पहुंची और गांव वालों ने डेड बॉडी की पहचान बाल कृष्ण के पुत्र राम सिंह व सरला पुत्री रामकुमार के रूप में की है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डीएनए संरक्षित कराया जा रहा है. इस संबंध में थाना बांगरमऊ में तहरीर मिली थी जिसमें एक गुमशुदगी व एक अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. गांव वालों से पूछताछ की गई, जिसमें कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं. बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link
SC Asks ED to Trace, Secure Absconding Mahadev Betting App Accused
New Delhi: The Supreme Court has directed the Enforcement Directorate to trace and secure the absconding Mahadev betting…

