Uttar Pradesh

हरदोई जेल के बाथरूम में बंदी ने ब्लेड से गला रेतकर दी जान, मचा हड़कंप



हरदोई. हरदोई स्थित जिला कारागार से बड़ी घटना सामने आई है. यहां जेल में बंद एक बंदी ने ब्लेड मारकर अपना गला रेत लिया. उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बंदी द्वारा की गई आत्महत्या की घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आत्महत्या करने वाला बंदी दहेज एक्ट के मामले में वर्ष 2020 से बंद था. बंदी द्वारा ब्लेड मारकर खुदकुशी किए जाने की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
जेल के भीतर हुई इस घटना में बंदी रक्षक की लापरवाही की बात सामने आ रही है. फिलहाल इस बड़ी वारदात को लेकर जेल प्रशासन सकते में आ गया है. प्रशासनिक अधिकारियों ने जेल पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से मुआयना किया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है, जिसके बाद उनका रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं इस घटना के बाद जेल प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.
काईमऊ गांव का रहने वाला था सलमानजानकारी के अनुसार जिला कारागार में जिस कैदी ने ब्लेड मारकी आत्महत्या की वह दहेज उत्पीड़न के मामले में बंद था. यहां पर सांडी थाना क्षेत्र के काईमऊ गांव निवासी सलमान पुत्र नौशाद 19 सितंबर 2020 से दहेज एक्ट के मामले में बंद था. दोपहर के बाद जब बंदियों की गणना हो रही थी तो गणना कराने के बाद अचानक से सलमान ने ब्लेड से अपने गले को रेत लिया. बंदी के द्वारा गला रेते जाने की घटना से पूरे जेल में हड़कंप मच गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसको जेल के सुरक्षाकर्मी जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बंदी रक्षक की लापरवाही आई सामनेजेलर संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले में एक बंदी रक्षक द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सूचना कर दी गई है. जांच की जा रही है और इस पूरे मामले में जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल में इतनी बड़ी वारदात जेल प्रशासन पर तमाम सवालिया निशान खड़े कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Central Jail, CM Yogi, Hardoi News, Suicide Case, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 23:05 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top