मेरठ. मेरठ के दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव की रहने वाली किसान की बेटी पारुल चौधरी ने लॉस एंजिलिस में 3000 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने लॉस एंजिलिस में साउंड रनिगं सनसेट टूर वन के दौरान राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.वह महिला 3000 मीटर स्पर्धा में नौ मिनट से कम समय लेने वाली देश की पहली एथलीट बन गई हैं. रेस में पारुल पांचवें स्थान पर चल रही थीं, लेकिन अंतिम दो लैप में जोरदार प्रदर्शन करते हुए पोडियम पर जगह बनाने में सफल रहीं. उन्होंने यहां तीसरा स्थान हासिल किया. पारुल को इस महीने अमेरिका के ओरेगन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में भी जगह दी गई है. पंद्रह जुलाई से ये प्रतिगोतिया आयोजित की गई है.
मेरठ की रहने वाली पारुल चौधरी महिलाओं की 3000 मीटर में सब-9 मिनट का समय पूरा करने वाली पहली भारतीय धावक बनीं है. उन्होंने जैक केम्प में साउंड रनिंग सनसेट टूर 1 में 8:57.19 के समय के साथ राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है. खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस शानदार रिकॉर्ड के लिए बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से इस होनहार खिलाड़ी को बधाई दी है. पिछले एक पखवाड़े में कोलाराडो स्प्रिंग्स में प्रशिक्षण लेने वाली पारुल चौधरी ने 24 अप्रैल, 2016 को नई दिल्ली में इंडियन ग्रां प्री 1 में लोगानाथन सूर्या के 9:04.5 (हाथ से बनाए गए) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. उनका समय सबसे अच्छा था.
UP: योगी सरकार 2.0 कल पेश करेगी 100 दिन का ‘रिपोर्ट कार्ड’, 12 बजे CM योगी करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
मेरठ की बेटी की इस दौड़ को लेकर खुशी का माहौल है. खासतौर से कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रेक्टिस करने आने वाले धावकों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सभी एक सुर में यही कह रहे हैं कि मेरठ की बेटी ने क्रांतिधरा का नाम गौरवान्वित कर दिया है. मेरठ के दौराला क्षेत्र के इकलौता गांव की रहने वाली पारुल चौधरी ने तीन हज़ार मीटर की दौड़ ऐसी दौड़ी कि उन्होंने अब तक का राष्ट्रीय रिकॉर्ड ही तोड़ दिया.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CM Yogi, Meerut news, Sports news, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 23:56 IST
Source link
India’s first PPP-model medical colleges to be set up in Madhya Pradesh’s tribal districts
BHOPAL: Union Minister for Health and Family Welfare JP Nadda joined the Madhya Pradesh Chief Minister Dr Mohan Yadav…

