लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 (Yogi Adityanath Government) के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन सोमवार यानी 4 जुलाई को पूरे होने वाले हैं. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 12 लखनऊ के लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इन 100 दिनों में सरकार की ओर से लिए महत्वपूर्ण फैसले और तय की गई कार्ययोजना पर उपलब्धि के बारे में जनता को बताने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 100 दिन का लक्ष्य पहले की तय कर रखा था.
सीएम योगी ने इस 100 दिनों में कई बड़े फैसले लिए हैं, जो एक सीएम और नेता के तौर पर उनकी अलग पहचान बनाते हैं. इन 100 दिनों में योगी सरकार ने पहली कैबिनेट में फ्री राशन के फैसले के बाद राज्य में निवेश लाने के लिए पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन किया. बता दें कि सरकार बनने के बाद सीएम योगी ने एक और बड़ा कदम उठाया था. सीएम योगी ने अपने मंत्रियों और विभागों के लिए 100 दिन की कार्ययोजना तैयार की थी. सरकार गठन के बाद 100 दिनों, 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष और 5 वर्ष की कार्ययोजना तय की गई हैं. पहले 100 दिन के लक्ष्यों की रिपोर्ट भी सरकार के पास आ गयी है.
UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में देर शाम हुई झमाझम बारिश, उमस से मिली राहत
यूपी में 3 महीने के लिए मुफ्त राशन बढ़ाया उत्तर प्रदेश में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनने के बाद सरकार ने सबसे पहला और बड़ा काम तीन महीने का राशन बढ़ाकर किया. इससे उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगो को फायदा मिला. वहीं योगी सरकार ने इस योजना को आगे भी बढ़ा दिया है. इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश स्वावलंबन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारा नौजवान नौकरी देने वाला होना चाहिए ना किस नौकरी मांगने वाला. इसी दिशा में सरकार कोशिश कर रही है कि ऐसे कार्यक्रम लाए जाएं जिससे युवाओं को स्वावलंबी बनाकर स्वरोजगार पैदा किया जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Bjp government, Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi, Lucknow news, UP news, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 23:40 IST
Source link
Rs 57 lakh fraudulently siphoned from TMC MP Kalyan Banerjee’s dormant account credited back by bank
KOLKATA: The money that was allegedly siphoned by fraudsters from Trinamool Congress MP Kalyan Banerjee’s dormant account with…

