Uttar Pradesh

नोएडा: पहले प्रेमिका को कमरे में किया बंद और खुद फांसी पर झूल गया युवक, जांच में जुटी पुलिस



नोएडा. नोएडा के सेक्टर 49 में एक बड़ी खबर सामने आई है. बरौला गांव में एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी का कर्मी शनिवार सुबह अपने घर में पंखे से लटका मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि व्यक्ति को गंभीर हालत में नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. व्यक्ति मुजफ्फरनगर जिले का निवासी था और एक युवती के साथ लिवइन में रहता था.
सेक्टर 49 के थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि बरौला गांव में रहने वाले अजय चौहान (24) ने पंखे से फंदा लगा लिया है. चौहान को उसके परिचितों ने नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में पता चला कि चौहान कई महीने से एक युवती के साथ लिवइन में रह रहा था. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि चौहान ने उन्हें बताया था कि दोनों पति- पत्नी हैं.
सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैउन्होंने बताया कि चौहान एक निजी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी में कर्मचारी था. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस को जांच में पता चला कि बीती रात को चौहान और उसकी प्रेमिका का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद चौहान ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया तथा दूसरे कमरे में आकर खुद फंदा लगा लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद से ही युवती फरार है. पुलिस मामले में आत्महत्या और हत्या सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Noida news, Noida Police, SuicideFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 17:18 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top