सिद्धार्थनगर. उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की एसओजी, सर्विलांस व उसका थाने की पुलिस टीम ने शुक्रवार को हुई 32 वर्षीय महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में 24 घंटे के अंदर ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि प्रेम संबंध में मृतक महिला की बेवफाई से नाराज उसके आशिक ने उसकी हत्या की थी. गिरफ्तार हत्या के आरोपी से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है.
शनिवार को इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान अमित कुमार आनंद ने बताया कि सिद्धार्थनगर जिले की एसओजी, सर्विलांस व उसका थाने की पुलिस इस घटना के बाद लगातार घटना की तह तक जाने की कोशिश में थी. इसमें सफलता मिली और इस हत्या का खुलासा 24 घंटे के भीतर ही कर दिया है. पुलिस कप्तान ने बताया कि इस हत्या के पीछे की असली वजह अवैध संबंध सामने आए हैं.
दोनों के बीच हुई थी कहासुनीपुलिस कप्तान ने बताया कि मृतक शैलेश का आरोपी विनोद कुमार सहानी पुत्र मोतीलाल निवासी मटियार थाना गुलहरिया जिला गोरखपुर से अवैध संबंध था. पुलिस ने विनोद को मुखबिर खास की सूचना पर शनिवार को सुबह गोरखपुर के कर्मा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के अनुसार आरोपी विनोद ने बताया है कि उसके शैलेश से कई वर्षों से संबंध थे. इधर महिला उससे कुछ दूर रहने लगी थी, उसे शक था कि वह किसी और के संपर्क में आ गई है. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी कहासुनी भी होती रहती थी.
धारदार हथियार से की थी हत्याघटनास्थल की रात भी वह शैलेश से मिलने आया था और काफी समझाने के बाद जब वह नहीं मानी तो गुस्से में आकर बगल में पड़ी कुल्हाड़ी से उसने शैलेश की हत्या कर दी. मौके से फरार हो गया. पुलिस कप्तान ने बताया अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है. बता दें कि 1 जुलाई की रात को उसका थाना क्षेत्र में एक 32 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई थी. घटना के समय उसके दो छोटे बच्चे घर में मौजूद थे. महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई. हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और घटना की वजह को लेकर कई तरह की चर्चाएं आम थीं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Love affair, Love Story, Siddharthnagar News, Up crime news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेशFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 23:55 IST
Source link
Additional forces deployed, no fresh violence in Assam’s West Karbi Anglong
On Tuesday, the protestors from the Karbi community ran riot, torching and vandalising scores of shops and houses.…

