कामिर कुरैशी.
आगरा. ताजनगरी आगरा (Agra) पुलिस लाइन स्थित एसएसपी कार्यालय पर शनिवरा को एक पिता अपनी गोद में अपनी नवजात बच्ची का शव लेकर पहुंचा. उसका आरोप था कि गांव के ही रिश्तेदारों ने उसे व उसकी गर्भवती पत्नी को बुरी तरह पीटा और चोट लगने से पत्नी की साढ़े छः माह में ही डिलीवरी हो गयी. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सीओ फतेहाबाद को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
मामला आगरा के थाना निबोहरा अंतर्गत लालगढ़ का है. यहां के रहने वाले धनीराम 25 का बीती 20 जून को गांव के ही रहने वाले अपने रिश्तेदार गुड्डू और रामस्वामी से विवाद हो गया था. विवाद के दौरान धनीराम की साढ़े छः माह की गर्भवती पत्नी को भी मारा गया और धनीराम का सर फोड़ दिया गया. इस दौरान पत्नी की तबियत खराब हो गयी और उसे आगरा लेडी लॉयल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शाहजहांपुर में शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा, गैस सिलेंडर लीक होने से 3 महिलाओं की मौत
इलाज के दौरान बीती रात उसने बच्ची को जन्म दिया. समय से पहले डिलीवरी के कारण बच्ची की जन्म के बाद मौत हो गयी. पीड़ित पिता धनीराम का आरोप है कि पुलिस ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की. जिसके बाद वह आज नवजात का शव लेकर एसएसपी से मिलने पहुंचे थे. हालांकि एसएसपी प्रभाकर चौधरी के द्वारा दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही गई है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Agra news, Agra Police, CM Yogi, Up crime news, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi governmentFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 20:09 IST
Source link
JHills Bypoll Will Be Swan Song For Cong: Harish
HYDERABAD: The November 11 bypoll to the Jubilee Hills constituency “will see people sing the swan song for…

