श्रीलंका से कुशीनगर लाया जा रहा भगवान बुद्ध का धातु अवशेष Kushinagar Airport Inauguration: श्रीलंका से आ रहे बौद्ध भिक्षु अपने साथ भगवान बुद्ध का धातु लेकर आएंगे, जिसे पहले कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रखा जाएगा. इसके बाद भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष को बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर लाया जाएगा, जहां विशेष पूजा की जाएगी. कुशीनगर. कुशीनगर इंस्टरनेशनल एयरपोर्ट (Kushinagar International Airport) के उद्घाटन समारोह के दिन तथागत भगवान बुद्ध (Lord Buddha) का धातु अवशेष (अस्थि अवशेष) 141 साल बाद श्रीलंका (Sri Lanka) से भारत आयेगा. श्रीलंका से आ रहे बौद्ध भिक्षु अपने साथ भगवान बुद्ध का धातु लेकर आएंगे, जिसे पहले कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रखा जाएगा. इसके बाद भगवान बुद्ध के अस्थि अवशेष को बुद्ध के महापरिनिर्वाण मंदिर लाया जाएगा, जहां विशेष पूजा की जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस विशेष पूजा में शामिल होंगे.
ब्रिटिश शासनकाल के दौरान 1880 में भगवान बुद्ध का अस्थि अवशेष भारत से श्रीलंका ले जाया गया था. बौद्ध धर्म में बुद्ध के धातु अवशेष का बड़ा महत्व है, जहां इसे रखा जाता है वह स्थल धार्मिक रूप से बहुत पवित्र होता है. भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण (भौतिक शरीर का परित्याग) करने के बाद उनके धातु अवशेष के बंटवारे को लेकर सात गणराज्यों में युद्ध की स्थिति बन गई थी. सात गणराज्य भगवान बुद्ध के धातु पर अपना अधिकार जताते हुए अपनी सेनाओं के साथ कुशीनारा (वर्तमान कुशीनगर) पहुंच गए थे. युद्ध की स्थिति को टालते हुए बुद्ध के शिष्य द्रोण ने शांति और अहिंसा की बात करते हुए धातु अवशेष को सात भागों में बांटते हुए गणराज्यों को दे दिया था.
अवशेष सन 1880 में भारत से श्रीलंका गया थाबाद में भगवान बुद्ध के अवशेषों को दुनिया के कई भागों में ले जाया गया था. बौद्ध धर्म में धातु अवशेष का बहुत महत्व है. मूर्ति पूजा से पहले धातु की ही पूजा की जाती थी. बौद्ध धर्म को दुनियां में फैलाने वाले सम्राट अशोक ने 80 हजार से अधिक स्तूप बनवाया था और सभी में धातु अवशेष रखवाया था. इसीलिए अशोक द्वारा बनवाए गए स्तूपों को बहुत पवित्र माना जाता है. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद ने बताया की कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन के पहले विदेशी यात्री बने श्रीलंका के प्रतिनिधिमंडल अपने साथ बुद्ध धातु के अवशेष का एक हिस्सा लेकर आएंगे. यह अवशेष सन 1880 में भारत से श्रीलंका गया था. यहां इसकी विशेष पूजा की जाएगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Source link
Teenage boy killed in knife attack by classmate at Pune coaching centre
PUNE: A 16-year-old boy was killed after a classmate allegedly attacked him with a knife inside a classroom…

