India vs England: सारी दुनिया की निगाहें इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सारी दुनिया की निगाहें लगी हुई हैं. इस मैच के पहले दिन भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए. इस मैच में टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी शुभमन गिल ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया. अब उन्हें रवि शास्त्री ने जोरदार फटकार लगाई है. ज़रूर पढ़ें
गिल ने किया निराश
भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे शुभमन गिल से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर वापस लौट गए. उन्होंने मैच में सिर्फ 17 रन बनाए. रोहित शर्मा के नहीं खेलने की वजह से उनके ऊपर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी थी. शुभमन गिल को तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट करवाया.
रवि शास्त्री ने कही ये बात
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के जल्दी आउट होने से गुस्सा हो गए हैं. उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही गिल की क्लास लगा दी. शास्त्री ने कहा कि गिल काफी निराश होंगे, क्योंकि जब वो सेट हो जाते हैं, तो रन बनाते हैं. वह ऑफ साइड के बाहर जाती हुई गेंद को कट करने के चक्कर में आउट हो गए. शास्त्री ने आगे बोलते हुए कहा कि जेम्स एंडरसन ने उन्हें उकसाया और वह उल्टा सीधा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हुए.
केएल राहुल के आने के बाद हो सकते हैं बाहर
जब केएल राहुल चोट से ठीक होकर वापसी करेंगे. तब शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर भेजा सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत के नंबर एक ओपनर खिलाड़ी हैं. गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मिले को पूरे तरीके से बर्बाद कर दिया. उनके ऊपर टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी.
पंत-जडेजा ने दिखाया दम
इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने तूफानी पारियां खेली. ऋषभ पंत ने आतिशी 146 रनों की पारी खेली. वहीं, रवींद्र जडेजा 83 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया. पहले दिन भारत ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Parliamentary panel flags violations, calls for rigorous implementation of Land Acquisition Act
The report said the committee has been informed about many instances where forest land is being acquired in…

