Sports

ind vs eng Birmingham Test Shreyas Iyer poor performance continue team india tour of england | Team India: टीम इंडिया से अब इस धाकड़ बल्लेबाज की होगी छुट्टी! टेस्ट करियर पर लटक रही तलवार



India vs England Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले सभी की नजर टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर थी. इस इकलौते टेस्ट मैच में कप्तान जसप्रीत बुमराह और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक खिलाड़ी पर बड़ा दांव खेला. ये खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा है और इस टेस्ट की पहली पारी में भी फ्लॉप रहा. ज़रूर पढ़ें
इस खिलाड़ी ने फिर किया निराश 
टीम इंडिया ने इस अहम मैच में धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी प्लेइंग XI में शामिल किया था. श्रेयस अय्यर के लिए पिछले कुछ मैच काफी खराब रहे हैं और वे यहां भी फ्लॉप साबित हुए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सिर्फ 11 गेंदों का ही सामना किया और अपना विकेट गंवा बैठे. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने 15 रन ही बनाए जिसमें 3 चौके शामिल थे. अय्यर का लगातार खराब खेल आने वाले मैचों में उनके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है और उन्हें टीम से भी बाहर बैठना पड़ सकता है, क्योंकि टीम में उनकी जगह लेने के कई बड़े दावेदार हैं. 
अफ्रीका सीरीज में भी रहे फ्लॉप
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस दौरे से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में भी टीम का हिस्सा थे. अफ्रीकी सीरीज में श्रेयस अय्यर को सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर बैटिंग करने का मौका मिला, लेकिन वह मौके को भुना नहीं पाए.  श्रेयस अय्यर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कुल 94 रन ही बनाए. वे आईपीएल 2022 में भी अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे. 
तीनों फॉर्मेट में हैं टीम का हिस्सा
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं. इस मैच से पहले उन्होंने भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में 388 रन, 26 वनडे मैचों में 987 रन और 41 टी20 मैचों में 903 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में तूफानी शतक लगाया था. अय्यर पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया की अहम कड़ी बनकर उभरे हैं, लेकिन उनका ये खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकता है. टीम को इस टेस्ट के बाद वनडे और टी20 सीरीज भी खेलनी है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top